/bansal-news/media/media_files/2026/01/07/indore-water-tragedy-deaths-2026-01-07-15-53-11.jpg)
Indore Water Tragedy Deaths Update: इंदौर स्थित भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीला पानी पीने से हुई मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है।
ताजा अपडेट के अनुसार, मृतकों की कुल संख्या अब बढ़कर 20 हो गई है। जिला प्रशासन ने बुधवार, 7 जनवरी 2026 को सहायता राशि की सूची में दो नाए नाम- रामकली जगदीश और श्रवण नत्यु खुपराव शामिल किए हैं।
आंकड़ों को लेकर असमंजस की स्थिति
इस पूरे मामले में सरकार और प्रशासन के दावों के बीच गहरा अंतर देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में सिर्फ चार मौतों की अधिकारिक पुष्टि की है। जबकि जिला प्रशासन अब तक 18 परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि वितरित कर चुका है।
प्रशासन का तर्क- दूषित पानी से छह मोतें
जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि प्रत्यक्ष रूप से दूषित पानी से छह मौतें हुई हैं, लेकिन मानवीय आधार पर जहां भी मौत की सूचना मिल रह है, वहां जांच के बाद सहायता राशि वितरित की जा रही है।
हम हर पीड़ित की मदद के लिए प्रतिबद्ध
इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा है कि हमारे लिए एक भी नागरिक आ जीवन खोना अत्यंत पीड़ादायक है। प्रशासन के अपने तकनीकी मानक और आंकड़े हो सकते हैं, लेकिन सरकार आंकड़ों के विवाद में नहीं, हर पीड़ित की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।
खबर अपडेट की जा रही है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें