Advertisment

भोपाल का स्कूल संचालक ड्रग्स सप्लाई करते गिरफ्तार: इंदौर में थार कार से कर रहा था तस्करी, सेंट माइकल स्कूल प्रिंसिपल है अबान

Indore Police Drugs Smuggler Action: भोपाल स्थित इब्राहिमपुरा सेंट माइकल स्कूल संचालक और प्रिंसिपल को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। इंदौर क्राइम ब्रांच और कनाडिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भोपाल के अबान शकील को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
sanjay warude
Indore Police Action

Indore Police Drugs Smuggler Action: भोपाल स्थित इब्राहिमपुरा सेंट माइकल स्कूल संचालक और प्रिंसिपल को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

इंदौर क्राइम ब्रांच और कनाडिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भोपाल के अबान शकील को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने अबान के पास से करीब 5ण्15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है। अबान भोपाल की सेंट माइकल स्कूल का संचालक व प्रिंसिपल बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अबान अपनी लग्जरी कार थार से इंदौर में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था।

सूचना मिली थी भोपाल से तस्कर ला रहा ड्रग्स

इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल का एक तस्कर कनाडिया क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खेप लेकर आने वाला है। बताए मार्ग पर घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक महिंद्रा थार कार को रोका और तलाशी में भोपाल के अबान शकील से 5ण्15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। कार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

तस्कर के इंदौर में संपर्क निकाले जा रहे

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि किसी को शक न हो, इसलिए सप्लाई के लिए आरोपी खुद की थार कार का उपयोग करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाया था। इंदौर के संपर्क भी निकाले जा रहे है।

Advertisment

खबर अपडेट की जा रही है

Indore police action Indore Police Drugs Smuggler Action Indore Drugs Smuggler Bhopal Drugs Smuggler
Advertisment
चैनल से जुड़ें