/bansal-news/media/media_files/2026/01/14/indore-police-action-2026-01-14-13-56-49.jpg)
Indore Police Drugs Smuggler Action: भोपाल स्थित इब्राहिमपुरा सेंट माइकल स्कूल संचालक और प्रिंसिपल को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच और कनाडिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भोपाल के अबान शकील को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने अबान के पास से करीब 5ण्15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है। अबान भोपाल की सेंट माइकल स्कूल का संचालक व प्रिंसिपल बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अबान अपनी लग्जरी कार थार से इंदौर में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था।
सूचना मिली थी भोपाल से तस्कर ला रहा ड्रग्स
इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी कि भोपाल का एक तस्कर कनाडिया क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खेप लेकर आने वाला है। बताए मार्ग पर घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक महिंद्रा थार कार को रोका और तलाशी में भोपाल के अबान शकील से 5ण्15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। कार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
तस्कर के इंदौर में संपर्क निकाले जा रहे
शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि किसी को शक न हो, इसलिए सप्लाई के लिए आरोपी खुद की थार कार का उपयोग करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाया था। इंदौर के संपर्क भी निकाले जा रहे है।
खबर अपडेट की जा रही है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us