Advertisment

IAS क्षितिज सिंघल होंगे इंदौर नगर निगम के नए कमिश्नर : गंदे पानी से हुई मौतों के बाद CM ने नगर निगम आयुक्त दिलीप यादव को हटाया था

आईएएस क्षितिज सिंघल होंगे इंदौर नगर निगम के नए कमिश्नर, indore new nagar nigam ias-kshitij-singhal-new-commissioner-water-contamination-case-update news pds

author-image
Preeti Dwivedi
preeti New Publive thumb new update

Indore Nagar Nigam Commissioner IAS Kshitij Singhal: आईएएस क्षितिज सिंघल (IAS Kshitij Singhal) ने इंदौर नगर निगम कमिश्नर के रूप में पदभार संभाल लिया है। आपको बता दें इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्शन लेते ​हुए  इंदौर के नगर पालिक निगम आयुक्त दिलीप यादव (Dilip Yadav)  को हटाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ करने के निर्देश दिए थे.

Advertisment

आपको बता दें क्षितिज मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के (MPMKVVCL) में प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में कार्यरत हैं, जो बिजली क्षेत्र में सुधारों और डेटा-संचालित निर्णयों पर जोर देते हैं।

IAS kshitij Singhal indor commissnor

इंदौर के एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया और प्रभारी अधीक्षण यंत्री पीएचई संजीव श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही आयुक्त नगर निगम दिलीप यादव को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ करने के निर्देश दिए थे।   

2 जनवरी को हटाया था 

dileep
ट्रांसफर ऑर्डर

2 जनवरी, शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में सख्ती दिखाई थी। उन्होंने एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया और प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को पद से हटाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही कलेक्टर को नोटिस दिया था।

Advertisment

लेकिन देर शाम सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने जिम्मेदार अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। सीएम मोहन यादव के निर्देश के अनुसार इंदौर के नगर पालिक निगम आयुक्त दिलीप यादव को हटाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा था 

indore water contamination case cm mohan yadav action
सीएम मोहन यादव के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त दिलीप यादव को सस्पेंड

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जन स्वास्थ्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। जन सुविधाओं की उपलब्धता में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी नगर पालिक निगम में साफ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। अभियान के बारे में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने SOP भी जारी की है।

15 की मौत और सैंकड़ों बीमार

indore water case
पाइपलाइन का लीकेज चेक करने के लिए खुदाई

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से फैले डायरिया के प्रकोप ने शहर को झकझोर दिया है। दिसंबर 2025 के अंत में शुरू हुई इस गंभीर स्थिति ने अब तक 15 लोगों की जान ले ली, जिसमें 5 महीने का बच्चा भी शामिल है। 200 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 8 सालों से देश का सबसे स्वच्छ शहर रहने वाले इंदौर में ऐसी घटना ने प्रशासनिक तैयारी और जल आपूर्ति प्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

सरकारी कार्रवाई में तेजी, लापरवाही पर सीधी सख्ती

राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि पानी की सप्लाई में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और PHE के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव श्रीवास्तव को निलंबित करने के आदेश दिए। इसके साथ ही इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को भी पद से हटाने के निर्देश जारी किए गए।

मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान, बड़े खतरे की चेतावनी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे शहरी जल संरचना में गहरे स्तर की खामियों का संकेत बताया। आयोग की ओर से कहा गया कि यह मामला केवल प्रशासनिक गलती नहीं बल्कि एक गंभीर मानवाधिकार मुद्दा भी है। वैश्विक स्तर पर प्रकाशित शोध, जिसमें द लैंसेट (The Lancet, 2023) की रिपोर्ट भी शामिल है, जो बताती है कि सीवेज लीकेज और खराब सैनिटेशन से दुनिया भर में करीब 1.8 अरब लोग असुरक्षित पानी पर निर्भर हैं। इंदौर की यह घटना भारत में शहरी जल प्रबंधन की बड़ी चुनौती की ओर इशारा करती है।

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में गंदे पानी से 15वीं मौत: NHRC ने मांगी रिपोर्ट, उमा भारती ने कहा-जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती

Advertisment

इलाके में बढ़ती चिंता, अस्पतालों में इलाज जारी

भागीरथपुरा और आसपास के इलाकों में डर और चिंता का माहौल है। कई घरों में पूरे परिवार बीमार  हैं। शहर के अलग-अलग अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और डॉक्टर लगातार मरीजों का इलाज करने में जुटे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि पानी में बदबू और गंदगी कई दिनों से महसूस की जा रही थी, लेकिन शिकायतों के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं हुई। 

IAS क्षितिज सिंघल की कब-कहां रही पोस्टिंग

वर्ष / अवधिपद / दायित्वस्थान / विवरण
2014IAS में चयनमध्य प्रदेश कैडर
2016 – 2018CEO, जिला पंचायतसागर
2018 – 2020जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारीसिवनी
2020 – 2021नगर आयुक्तउज्जैन नगर निगम
2021 – 2023प्रबंध निदेशक (MD)मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
2023 – 2024अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक दायित्वराज्य शासन

Indore Nagar Nigam commissioner ias-kshitij-singhal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें