Advertisment

भागीरथपुरा कांड: इंदौर में दूषित पानी से 25वीं मौत, अब ई-रिक्शा चालक ने तोड़ा दम, 4 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। ई-रिक्शा चालक हेमंत गायकवाड़ की मौत के साथ ही इस त्रासदी में जान गंवाने वालों की संख्या 25 हो गई है।

author-image
Vikram Jain
indore contaminated water tragedy bhagirathpura death toll reaches 25 hindi news zvj

Indore Water Tragedy Deaths Update: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात इलाके के निवासी 51 वर्षीय हेमंत गायकवाड़ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुखद खबर के साथ ही क्षेत्र में दूषित पानी से मृतकों का आंकड़ा अब 25 तक पहुंच गया है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक हेमंत ई-रिक्शा चालक थे और अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे।

Advertisment

इंदौर में मौतों का आंकड़ा 25 पहुंचा

स्वच्छता में सात बार नंबर-1 रहने वाले इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन में गंदगी मिलने से फैली बीमारी ने एक और जान ले ली है। ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले हेमंत गायकवाड़ (51) मंगलवार रात करीब 3 बजे जिंदगी की जंग हार गए। इसके साथ ही भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से मौतों का आंकड़ा 25 हो गया है। 

हेमंत 22 दिसंबर को दूषित पानी पीने के बाद बीमार हुए थे। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। 7 जनवरी को हालत बिगड़ने पर उन्हें अरविंदो हॉस्पिटल रेफर किया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, वे कैंसर और किडनी की बीमारी से भी जूझ रहे थे, लेकिन दूषित पानी के कारण हुए संक्रमण (उल्टी-दस्त) ने उनकी स्थिति को और नाजुक बना दिया था।

indore contaminated water tragedy bhagirathpura death

10 मरीज आईसीयू में, तीन वेंटिलेटर पर

इलाके में दूषित पानी का खौफ इस कदर है कि लोग अब भी दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। वर्तमान में अस्पतालों में 38 मरीजों का उपचार जारी है, जिनमें से 10 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ICU में रखा गया है। इनमें से तीन मरीज वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही मौतों ने स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं और लोगों के भरोसे को पूरी तरह हिलाकर रख दिया है।

Advertisment

बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

जानकारी के अनुसार हेमंत परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनके पीछे पत्नी और चार बेटियां (रिया, जिया, खुशबू और मनाली) हैं। हेमंत की अंतिम विदाई बेहद भावुक रही; उनकी बेटी ने अपने चाचा के साथ मिलकर पिता की चिता को मुखाग्नि दी। मुक्तिधाम में मौजूद हर व्यक्ति की आंखें यह दृश्य देखकर नम हो गई। पिता की मौत के बाद अब इन चार बेटियों के सामने भविष्य और जीविका का संकट खड़ा हो गया है।

प्रशासन की अनदेखी पड़ी भारी

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि भागीरथपुरा में लंबे समय से गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी, लेकिन बार-बार की शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इलाके में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के दावों पर सवालिया निशान लग गए हैं।

राहुल गांधी से मिलने की थी अधूरी इच्छा

हेमंत के परिजनों ने बताया कि वह राहुल गांधी से मिलकर अपनी पीड़ा बताना चाहते थे, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कारण उनकी यह आखिरी इच्छा अधूरी रह गई। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से मिलकर अपनी स्थिति बता दी थी।

Advertisment

Indore Water Tragedy Deaths Update, indore contaminated water,  Indore Contaminated Water Deaths update | Indore Contaminated Water Tragedy

Indore contaminated water Indore Contaminated Water Deaths update Indore Contaminated Water Tragedy Indore Water Tragedy Deaths Update
Advertisment
चैनल से जुड़ें