Advertisment

इंदौर में दूषित पानी का कहर: मौतों का आंकड़ा 21 पहुंचा, किडनी फेल होने से महिला ने तोड़ा दम, आज न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से मौतों का आंकड़ा 21 हो गया है। एक महिला की किडनी डैमेज होने से मौत हुई। इस घटना के विरोध में आज कांग्रेस इंदौर में विशाल न्याय यात्रा निकालेगी।

author-image
Vikram Jain
indore bhagirathpura contaminated water tragedy deaths congress nyay yatra

Indore Water Tragedy Deaths Update: स्वच्छता में नंबर-1 शहर इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार देर शाम दूषित पानी के संक्रमण से 49 वर्षीय सुनीता वर्मा की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस त्रासदी में जान गंवाने वालों की संख्या 21 तक पहुंच गई है। 12 मरीज अब भी ICU में हैं। सैकड़ों लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। इस लापरवाही के खिलाफ आज कांग्रेस के दिग्गज नेता इंदौर की सड़कों पर 'न्याय यात्रा' निकालेंगे।

Advertisment

इंदौर दूषित पानी कांड में 21वीं मौत

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी कांड से हाहाकार मचा हुआ है। शनिवार को फर्जी वाली गली की रहने वाली सुनीता वर्मा (49 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 12 मरीज अब भी ICU में भर्ती हैं, जिनमें से 4 वेंटिलेटर पर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले 8-10 दिनों से इलाज के बावजूद मरीजों की हालत में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है। डॉक्टरों की स्पेशल टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है।
मृतका के परिजनों के मुताबिक, दूषित पानी पीने की वजह से उनकी किडनी खराब हो गई थी। वे 7 जनवरी से अस्पताल में भर्ती थीं। सुनीता की मौत के साथ ही अब तक इस क्षेत्र में 21 लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण फैले इस संक्रमण ने पूरे शहर को डरा दिया है। इलाके में हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं और कई मरीज एमवाय अस्पताल (MY) में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

डायरिया के 19 नए मामले

भागीरथपुरा में संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है। शनिवार को डायरिया के 19 नए मामले सामने आए, जिनमें से 2 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल रेफर किया गया है। इस त्रासदी में अब तक कुल 420 मरीज भर्ती हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि 379 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 41 मरीजों का उपचार अब भी जारी है।

Advertisment

कांग्रेस की न्याय यात्रा, सड़कों पर उतरेंगे दिग्गज

भागीरथपुरा कांड को लेकर आज (रविवार, 11 जनवरी) इंदौर में सियासी पारा भी चढ़ा रहेगा। कांग्रेस पार्टी इस घटना के विरोध में एक विशाल 'न्याय यात्रा' निकालने जा रही है। यात्रा पूरी तरह मौन रहेगी और इसमें किसी राजनीतिक झंडे का उपयोग नहीं होगा। यह यात्रा दोपहर 12 बजे बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होकर राजवाड़ा तक जाएगी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, कांग्रेस विधायक-पार्षद, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

यात्रा में न झंडा होगा, न स्वागत मंच

इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह मौन और गैर-राजनीतिक रहेगी। इसमें कांग्रेस का कोई झंडा इस्तेमाल नहीं होगा और न ही रास्ते में कोई स्वागत मंच लगाया जाएगा। यह इंदौर के आम नागरिकों की यात्रा होगी, जिसका एकमात्र मकसद दोषियों की जिम्मेदारी तय करना और पीड़ितों के लिए न्याय मांगना है।

ग्रामीण क्षेत्रों से भी जुटेंगे लोग

इस न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों और बसों के जरिए बड़ा गणपति पहुँचेंगे। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार और प्रशासन की घोर लापरवाही ने इंदौर को 'त्रासदियों का गढ़' बना दिया है।
Advertisment
Indore Water Tragedy Deaths Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें