Advertisment

इंदौर में दूषित पानी से 28वीं मौत: दो मरीजों की हालत अब भी गंभीर, एक ICU और दूसरा वेंटिलेटर पर

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से लगातार जानें जा रही हैं। रविवार, 25 जनवरी को एक और बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही 29 दिसंबर 2025 से अब तक यानी 28 दिन में 28 लोगों की जान जा चुकी है।

author-image
BP Shrivastava
Indore Contaminated Water Death (2)

Indore Contaminated Water Death: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से लगातार जानें जा रही हैं। रविवार, 25 जनवरी को एक और बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही 29 दिसंबर 2025 से अब तक यानी 28 दिन में 28 लोगों की जान जा चुकी है।

Advertisment

एक और बुजुर्ग की गई जान

जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड शिक्षक राजाराम बौरासी (75) ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताते हैं अभी कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजन के अनुसार शुक्रवार को राजाराम को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। हालत बिगड़ने पर पहले स्थानीय डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद शनिवार सुबह उन्हें सरकारी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजाराम बौरासी कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष भी थे।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा- वे हार्ट पेशेंट थे

मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राजाराम बौरासी वर्ष 2018-19 की एंजियोग्राफी रिपोर्ट के अनुसार वे हृदय रोग से पीड़ित थे। साथ ही उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की शिकातय भी थी। विभाग का कहना है कि उपलब्ध चिकित्सकीय दस्तावेजों में उल्टी-दस्त की पुष्टि नहीं होती है।

Advertisment

450 से ज्यादा लोग हुए थे बीमार

रविवार को हुई मौत के बाद भी इलाके में हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं। फिलहाल 10 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 4 आईसीयू में हैं। वार्ड में भर्ती मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि आईसीयू और वेंटिलेटर पर मौजूद दो मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

यह मामला आधिकारिक तौर पर 29 दिसंबर को सामने आया था। 25 जनवरी तक 28 दिनों में 28 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं, यानी औसतन हर दिन एक व्यक्ति की जान गई है। हालांकि, प्रशासन अब भी कई मामलों में दूषित पानी या डायरिया को मौत का कारण मानने से इनकार कर रहा है और इन्हें कोमोरबिडिटी (Comorbidity) यानी अन्य बीमारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। अब तक 450 से ज्यादा मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से अधिकांश को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

इंदौर दूषित पानी कांड में अब तक 28 मौतें

नामउम्रतारीख
सुमित्रा देवी5021 दिसंबर
अशोकलाल पंचार7024 दिसंबर
गौमती रावत5026 दिसंबर
उर्मिला यादव7527 दिसंबर
जीवनलाल बरेप्रे3528 दिसंबर
सीमा प्रज्ञापत7229 दिसंबर
संतोष बिगोलिया5 माह29 दिसंबर
अध्यान साहू129 दिसंबर
रामकली4729 दिसंबर
नंदलाल7530 दिसंबर
उमा कोरी2930 दिसंबर
मंजूला बाहे7030 दिसंबर
ताराबाई6030 दिसंबर
हीरालाल4031 दिसंबर
अरविंद लियार601 जनवरी
गीताबाई1 जनवरी
हरकुंवर बाई75जनवरी
शंकर भाया701 जनवरी
ओमप्रकाश शमी5 जनवरी
कमलाबाई59जनवरी
सुनीता वर्मा4910 जनवरी
भगवानदास7812 जनवरी
सुभद्रा बाई5115 जनवरी
हेमंत गायकवाड8221 जनवरी
विद्या बाई6322 जनवरी
बद्री प्रसाद23 जनवरी
राजाराम बौरासी7525 जनवरी
Advertisment

खबर अपडेट हो रही है...

Indore Contaminated Water Death
Advertisment
चैनल से जुड़ें