/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/indore-water-contamination-case-update-2026-01-05-11-17-15.jpg)
Indore Bhagirathpura Contaminated Water Case
Indore Contaminated Water Case update: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने के मामले में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। अस्पतालों में अब भी सैकड़ों मरीज भर्ती हैं। बता दें रविवार को मृतकों की संख्या 16 हो गई थी। इस बीच इलाके से एक नई और बेहद गंभीर बीमारी का मामला सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। प्रशासन ने कोलकाता और दिल्ली के विशेषज्ञों को जांच के लिए बुलाया है। वहीं कई शवों का पोस्टमार्टम नहीं होने से मामला और जटिल होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि सरकार ने हाईकोर्ट में गंदे पानी से मौतों की संख्या 4 बताई है। मंगलवार को शासन की तरफ से इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट हाईकोर्ट के सामने रखी जाएगी।
इंदौर में जहरीले पानी से 17वीं मौत
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने के मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। रविवार देर शाम धार निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा (69) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वे अपने बेटे से मिलने इंदौर आए थे, जहां दूषित पानी के संपर्क में आने से उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। डॉक्टरों के अनुसार, संक्रमण के कारण उनकी किडनी खराब हो गई थी, जिसके बाद वेंटिलेटर पर रहते हुए उनकी मौत हो गई।
7 मरीज आईसीयू में भर्ती, 142 का इलाज जारी
इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल सहित विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। वर्तमान में 142 मरीजों का इलाज जारी है, जिनमें से 7 मरीज आईसीयू में अपनी जान की जंग लड़ रहे हैं। 256 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कुल 398 मरीज इस संक्रमण की चपेट में आकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। 4 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग ने 2354 घरों का विशाल सर्वे किया, जिसमें 20 नए मरीज सामने आए हैं।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
दूषित पानी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भागीरथपुरा में पूरी ताकत झोंक दी है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक घर तक सीधी पहुंच बनाई है। कोलकाता, दिल्ली और भोपाल के वैज्ञानिक और डॉक्टरों की टीमें जांच और सैंपलिंग के लिए बुलाई गई हैं।
- मेडिकल किट का वितरण: हर घर में 10 ओआरएस (ORS) पैकेट और 30 जिंक की गोलियां अनिवार्य रूप से बांटी गई हैं।
- शुद्ध पेयजल: पानी से होने वाले संक्रमण को खत्म करने के लिए 'क्लीन वाटर बॉटल किट' प्रदान की गई है ताकि लोग सुरक्षित पानी पी सकें।
17 टीमों का 'सुरक्षा घेरा'
मैदानी स्तर पर लोगों को जागरूक करने और बीमारों की पहचान करने के लिए 17 विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इन टीमों में स्वास्थ्य योद्धाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का बड़ा नेटवर्क शामिल है।
- शामिल सदस्य: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO), आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम (ANM) और सुपरवाइजर।
- सहयोगी संस्थाएं: जन अभियान परिषद के सदस्य और विभिन्न गैर-सरकारी संगठन (NGO) भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।
एम्बुलेंस और फॉलोअप अलर्ट
क्षेत्र में 5 एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल शिफ्ट किया जा सके। पुराने 429 मरीजों का लगातार फॉलोअप लिया जा रहा है ताकि संक्रमण दोबारा न उभरे।
वैज्ञानिक जांच और पाइपलाइन की मरम्मत
प्रशासन ने अब मामले की वैज्ञानिक जांच का फैसला किया है। कोलकाता से आए वैज्ञानिक डॉ. प्रमित घोष और डॉ. गौतम चौधरी की टीम भागीरथपुरा से पानी के रैंडम सैंपल लेकर गहन जांच करेगी। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार, क्षेत्र में पाइपलाइन की मरम्मत और बोरिंग लीकेज की जांच का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
indore water contamination case update | indore water contamination case news Bhagirathpura Indore News, Indore News, Bhagirathpura Death Toll, indore water contamination case, Indore Collector Shivam Verma Indore Health Department Alert
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें