/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/indore-bhagirathpura-contaminated-water-case-10-dead-high-court-bench-status-report-update-cm-mohan-yadav-hindi-news-2025-12-31-19-10-17.jpg)
Indore Bhagirathpura contaminated water case: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे मामले को लेकर इंदौर हाईकोर्ट बेंच में याचिका पर सुनवाई हुई। इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने प्रदेश सरकार से जवाब भी मांगा है। प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि वो 2 जनवरी तक इस मामले की विस्तार से स्टेटस रिपोर्ट पेश करे। इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मरीजों से मुलाकात की।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/cm-mohan-yadav-hindi-news-update-2025-12-31-19-26-01.jpeg)
प्रदेश सरकार को कोर्ट को बतानी होंगी ये चीजें
इंदौर हाईकोर्ट बेंच ने कहा कि सरकार को ये बताना होगा कि दूषित पानी की वजह से कितने मरीजों की मौत हुई है, कितने अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रशासन ने इस संक्रमण को रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए हैं ? इसके अलावा प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसकी जानकारी भी देनी होगी।
111 मरीज अस्पताल में भर्ती
दूषित पानी पीने से बीमार हुए 111 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। प्रशासन ने भागीरथपुरा क्षेत्र के 2703 घरों का सर्वे किया गया है, जिनमें 12 हजार लोगों की जांच हुई है। 1146 मरीजों का मौके पर ही प्राथमिक इलाज किया गया। दरअसल यह याचिका शहर के उन हजारों लोगों की आवाज बनकर सामने आई है जो नगर निगम और जल संसाधन विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं।
(खबर अपडेट हो रही है)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें