/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/indore-gst-raid-pesticide-businessman-sanjay-agarwal-tax-evasion-case-hindi-news-zvj-2025-12-03-10-02-30.jpg)
Indore GST Raid
Indore GST Raid Pesticide Businessman: इंदौर में स्टेट GST विभाग ने मंगलवार को पेस्टिसाइड कारोबार से जुड़ी बड़ी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की। विभाग की कई टीमों ने कारोबारी संजय अग्रवाल के संजना पार्क स्थित निवास सहित पांच कंपनियों के कार्यालयों पर छापेमारी कर दस्तावेजों की गहन जांच की। टीमों ने घंटों तक दस्तावेज, लेन-देन और बैंक रिकॉर्ड की जांच की। अधिकारियों का मानना है कि करोड़ों की टैक्स चोरी की संभावना से इन कंपनियों की लंबे समय से निगरानी की जा रही थी।
Indore: स्टेट GST विभाग का पेस्टिसाइड कारोबारी संजय अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी,लाखों की GST चोरी की आशंका#IndoreNews#GSTRaid#StateGST#PesticideTrader#TaxEvasion#GSTFraud#IndoreUpdates#BusinessRaidpic.twitter.com/xq8f3qcjRa
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 3, 2025
पेस्टिसाइड कारोबारी के ठिकानों पर छापा
इंदौर में स्टेट GST विभाग ने मंगलवार दोपहर पेस्टिसाइड कारोबारी संजय अग्रवाल के संजना पार्क निवास और उनकी पाँच कंपनियों के ऑफिसों पर एकसाथ छापेमारी की। टीमों ने घंटों तक दस्तावेज और लेन-देन की जांच की। आशंका है कि इन कंपनियों ने लाखों की GST चोरी की है। दस्तावेज, डेटा, बैंक खातों और लेन-देन की गहन जांच की गई। अधिकारियों को लाखों रुपए की GST चोरी की आशंका है।
एक साथ कई ठिकानों पर GST का छापा
स्टेट GST की स्पेशल टीमों ने पेस्टिसाइड कारोबारी संजय अग्रवाल के घर और उनकी कंपनियों—
नर्मदा ट्रेडर्स
ग्रो रिच एग्रोटेक
सुशील कॉर्पोरेशन
सहित कुल 5 कंपनियों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की।
टीमें इंदौर के बिचौली मर्दाना और संजना पार्क क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पहुंचीं और तुरंत दस्तावेज कब्जे में लेना शुरू कर दिया।
बंगले की घेराबंदी, परिवार के मोबाइल जमा
छापे की शुरुआत में ही GST अधिकारियों ने संजना पार्क स्थित बंगले में मौजूद सभी लोगों की आवाजाही रोक दी। परिवार के सदस्यों के मोबाइल एक स्थान पर रखवा लिए गए ताकि किसी तरह का डेटा फुटप्रिंट हटाया न जा सके। टीम ने डिजिटल रिकॉर्ड, इनवॉइस, बिल और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की सील्ड जांच शुरू की।
बैंक खातों और कंपनियों के लेन-देन की जांच
GST विभाग की अलग-अलग टीमों ने सभी संबंधित कंपनियों के
बैंक स्टेटमेंट
ट्रांजैक्शन हिस्ट्री
GST रिटर्न
प्रोडक्शन यूनिट्स
पेस्टिसाइड प्रॉडक्ट्स के रिकॉर्ड
की जांच की। अधिकारियों के अनुसार, कंपनियाँ कितने प्रकार के पेस्टिसाइड बनाती हैं, उनका उत्पादन कहाँ होता है और इन उत्पादों की सप्लाई का पैटर्न क्या है—इन सभी की विस्तृत जानकारी जुटाई गई।
लाखों की GST चोरी का शक
प्रारंभिक सर्च में विभाग को इन कंपनियों द्वारा लाखों रुपए की GST चोरी किए जाने का संदेह है। अधिकारियों का मानना है कि पिछले कुछ समय में टैक्स गलत तरीके से एडजस्ट किया गया है और कई बिल व दस्तावेज संदेहास्पद पाए गए हैं।
State GST Raid | Indore News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें