Advertisment

Indore GST Raid: इंदौर में पेस्टिसाइड कारोबारी के ठिकानों पर स्टेट GST की रेड, टैक्स चोरी की आशंका, दस्तावेज जब्त

इंदौर में स्टेट GST विभाग ने पेस्टिसाइड कारोबारी के घर और उनकी पांच कंपनियों के ऑफिसों पर एकसाथ छापे मारे। टीमों ने घंटों तक दस्तावेज, लेन-देन और बैंक रिकॉर्ड की जांच की। 

author-image
Vikram Jain
indore gst raid pesticide businessman sanjay agarwal tax evasion case hindi news zvj

Indore GST Raid

Indore GST Raid Pesticide Businessman: इंदौर में स्टेट GST विभाग ने मंगलवार को पेस्टिसाइड कारोबार से जुड़ी बड़ी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की। विभाग की कई टीमों ने कारोबारी संजय अग्रवाल के संजना पार्क स्थित निवास सहित पांच कंपनियों के कार्यालयों पर छापेमारी कर दस्तावेजों की गहन जांच की। टीमों ने घंटों तक दस्तावेज, लेन-देन और बैंक रिकॉर्ड की जांच की। अधिकारियों का मानना है कि करोड़ों की टैक्स चोरी की संभावना से इन कंपनियों की लंबे समय से निगरानी की जा रही थी।

Advertisment

पेस्टिसाइड कारोबारी के ठिकानों पर छापा

इंदौर में स्टेट GST विभाग ने मंगलवार दोपहर पेस्टिसाइड कारोबारी संजय अग्रवाल के संजना पार्क निवास और उनकी पाँच कंपनियों के ऑफिसों पर एकसाथ छापेमारी की। टीमों ने घंटों तक दस्तावेज और लेन-देन की जांच की। आशंका है कि इन कंपनियों ने लाखों की GST चोरी की है। दस्तावेज, डेटा, बैंक खातों और लेन-देन की गहन जांच की गई। अधिकारियों को लाखों रुपए की GST चोरी की आशंका है।

एक साथ कई ठिकानों पर GST का छापा

स्टेट GST की स्पेशल टीमों ने पेस्टिसाइड कारोबारी संजय अग्रवाल के घर और उनकी कंपनियों—

Advertisment
  • नर्मदा ट्रेडर्स

  • ग्रो रिच एग्रोटेक

  • सुशील कॉर्पोरेशन
    सहित कुल 5 कंपनियों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की।

टीमें इंदौर के बिचौली मर्दाना और संजना पार्क क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पहुंचीं और तुरंत दस्तावेज कब्जे में लेना शुरू कर दिया।

बंगले की घेराबंदी, परिवार के मोबाइल जमा

छापे की शुरुआत में ही GST अधिकारियों ने संजना पार्क स्थित बंगले में मौजूद सभी लोगों की आवाजाही रोक दी। परिवार के सदस्यों के मोबाइल एक स्थान पर रखवा लिए गए ताकि किसी तरह का डेटा फुटप्रिंट हटाया न जा सके। टीम ने डिजिटल रिकॉर्ड, इनवॉइस, बिल और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की सील्ड जांच शुरू की।

Advertisment

बैंक खातों और कंपनियों के लेन-देन की जांच

GST विभाग की अलग-अलग टीमों ने सभी संबंधित कंपनियों के

  • बैंक स्टेटमेंट

  • ट्रांजैक्शन हिस्ट्री

  • GST रिटर्न

  • प्रोडक्शन यूनिट्स

  • पेस्टिसाइड प्रॉडक्ट्स के रिकॉर्ड

की जांच की। अधिकारियों के अनुसार, कंपनियाँ कितने प्रकार के पेस्टिसाइड बनाती हैं, उनका उत्पादन कहाँ होता है और इन उत्पादों की सप्लाई का पैटर्न क्या है—इन सभी की विस्तृत जानकारी जुटाई गई।

लाखों की GST चोरी का शक

प्रारंभिक सर्च में विभाग को इन कंपनियों द्वारा लाखों रुपए की GST चोरी किए जाने का संदेह है। अधिकारियों का मानना है कि पिछले कुछ समय में टैक्स गलत तरीके से एडजस्ट किया गया है और कई बिल व दस्तावेज संदेहास्पद पाए गए हैं।

Advertisment

 State GST Raid | Indore News

Indore News State GST Raid Indore GST raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें