Indore Daund Express:इंदौर-दौंड-इंदौर एक्सप्रेस जनवरी में 3 दिन शॉर्ट-टर्मिनेट, दौंड-काष्ठी सेक्शन में दोहरीकरण के चलते बदलेगी व्यवस्था

रेलवे ने इंदौर-दौंड-इंदौर एक्सप्रेस को 23 से 25 जनवरी 2026 के बीच शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इस बीच ट्रेन इंदौर से खड़की के बीच ही चलेगी।

Indore-Daund Express

Indore-Daund Express Short Terminated: इंदौर से दौंड जाने-आने वाले यात्रियों को 23 से 25 जनवरी 2026 के बीच परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इंदौर-दौंड-इंदौर एक्सप्रेस को इस अवधि में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस बीच ट्रेन का संचालन इंदौर से खड़की और खड़की से इंदौर के बीच होगा। यानी यह ट्रेन दौंड तक ना जाएगी और ना ही दौंड से चलेगी। 

पश्चिम रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 23 से 25 जनवरी 2026 तक होने वाले प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दौंड-काष्ठी रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस अवधि में इंदौर-दौंड रूट की कई  सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा।

यह जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना दी है।

कौन-सी ट्रेनें प्रभावित होंगी ?

22944 इंदौर-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस

23 और 24 जनवरी 2026

• यह ट्रेन खड़की स्टेशन से ही शॉर्ट-टर्मिनेट होगी
• खड़की से दौंड तक रद्द रहेगी।

22943 दौंड-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

24 और 25 जनवरी 2026
• यह ट्रेन खड़की से शॉर्ट-ओरिजिनेट होगी।
• दौंड से खड़की तक रद्द।

ये भी पढ़ें: IAS Verma JAYS Support: IAS वर्मा को जयस का समर्थन, इंदौर में बड़ा पैदल मार्च, कहा- तोड़-मरोड़कर पेश किया बयान

इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अब 1 जनवरी तक चलेगी

इधर, रेलवे ने इंदौर-मुंबई के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के राउंड एक बार फिर बढ़ा दिए हैं। ट्रेन अब 1 जनवरी 2026 तक चलेगी। ट्रेन के फेरे बढ़ाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यहां बता दें, इंदौर-मुंबई के बीच रेलवे ने 23 जुलाई 2025 से तेजस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया था। ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलाई गई थी। शुरुआत में ट्रेन अगस्त तक चली और फिर बाद में रेलवे ने नवंबर तक फेरे बढ़ा दिए थे। अब इसे 1 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, वंतिका, दुरंतो एक्सप्रेस सहित मुंबई रूट की ट्रेनों में पहले जहां 140-160 फीसदी तक यात्री दबाव था, तो तेजस के संचालन के बाद घटकर 120 फीसदी तक रह गया है।

इस व्यवस्था से वीकेंड और त्योहारी सीजन में भी ट्रेन में कन्फर्म सीटें मिल रही हैं। तेजस एक्सप्रेस में फिलहाल 75 फीसदी सीटें फुल चल रही हैं।

ये भी पढ़ें: Indore Chinese Manjha Death: चाइनीज मांझे से किशोर की गर्दन कटी, मौत, 5 दिन पहले मांझे पर कलेक्टर ने लगाया है बैन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article