Indore Chinese Manjha Ban: मकर संक्रांति पर इंदौर में चाइनीज मांझे पर लगा प्रतिबंध, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए चाइनीज मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि यह मांझा इंसानों और पशु-पक्षियों दोनों के लिए गंभीर खतरा है।

एडिट
Indore Chinese Manjha Ban

Indore Chinese Manjha Ban: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए चाइनीज मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि यह मांझा इंसानों और पशु-पक्षियों दोनों के लिए गंभीर खतरा है।

पूर्व में चाइनीज मांझे से कई गंभीर चोटों और दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कांच से लेपित यह नायलॉन मांझा आसमान में पतंग उड़ाने वालों के लिए आकर्षक तो होता है, पर यह अक्सर सड़क चलने वालों, बाइक सवारों और पक्षियों को गहरी चोट पहुंचा देता है। (Indore News)

Indore 1

Indore 2

ये भी पढ़ें: MP Govt Employees New Rules: एमपी में 7 लाख एम्प्लॉई के 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे लीव के नए नियम, नोटिफिकेशन जारी

चाइनीज मांझे पर फिर उठे सवाल

असल में, मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे का उपयोग काफी समय से किया जा रहा है। यह मांझा सस्ता होता है और इसमें कांच होने के कारण पतंग उड़ाने वालों को यह आसमान में उड़ाना पसंद आता है, लेकिन इस मांझे के इस्तेमाल पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। चाइनीज मांझा लोगों की जान के लिए खतरा बन जाता है। इससे हर साल कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं सामने आती हैं।

ये भी पढ़ें: Bhind Fertilizer Scam: भिंड के किसानों में बंटा नहीं और निकाल ली खाद की 23 हजार बोरियां, लहार गोदाम में रिकार्ड नहीं, प्रभारी पर केस दर्ज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article