Hirakud Express Terrorists: हीराकुंड-एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप, दतिया में आधा घंटे खड़ी रही ट्रेन, पुलिस ने 4 को पकड़ा

मध्यप्रदेश के दतिया में हीराकुंड एक्सप्रेस के पहुंचने पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन में आतंकवादी होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली।

एडिट
Hirakud Express Terrorists (2)

Hirakud Express Terrorists: मध्यप्रदेश के दतिया में हीराकुंड एक्सप्रेस के पहुंचने पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन में आतंकवादी होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। तत्काल कोतवाली पुलिस दल बल के साथ स्टेशन पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान ट्रेन में उत्पाती तीन युवकों को पुलिस ने दबोच  लिया और अपने साथ पूछताछ को ले गई।

इस पूरी कवायद के बीच ट्रेन दतिया रेलवे स्टेशन पर करीब 35 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद 2.35 बजे झांसी के लिए रवाना हुई।

ट्रेन में सीट को लेकर विवाद

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से झांसी की ओर आ रही हीराकुंड एक्सप्रेस में कुछ युवकों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पूरी बोगी में हंगामा मचता देख उसमें यात्रा कर रहे एक बाबा ने कंट्रोल रूम को ट्रेन में आतंकवादी होने की सूचना कर दी।

सूचना मिलते ही ट्रेन को दतिया में रोका

कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही तत्काल दतिया में ट्रेन को रोक लिया गया। जहां कोतवाली पुलिस टीम ने सूचना देने वाले बाबा और उसके बताए अनुसार तीन अन्य युवकों को भी कोच से उतार लिया और अपने साथ ले गई।

पकड़े गए तीन युवक झांसी के रहने वाले

चारों को दतिया थाने ले जाकर जांच की गई। सूचना देने वाला व्यक्ति साधु के वेश में था, जिसका नाम रमेश पासवान है। उसके बताए तीन युवक एच बिलाल, फैजान और एक अन्य झांसी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Indore Daund Express:इंदौर-दौंड-इंदौर एक्सप्रेस जनवरी में 3 दिन शॉर्ट-टर्मिनेट, दौंड-काष्ठी सेक्शन में दोहरीकरण के चलते बदलेगी व्यवस्था

पुलिस ने इन्हें पकड़ा... फिर छोड़ा

  •  इशान खान पिता जलील खान (27) निवासी हैवर्ट मार्केट झांसी।

  • फैजान मंसूरी पिता यकुब मंसूरी (21) निवासी झांसी।

  • एच विलाल जिलानी पिता मोहम्मद सिद्दकी (28 ) निवासी झांसी। 

पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:  Indore Chinese Manjha Death: चाइनीज मांझे से किशोर की गर्दन कटी, मौत, 5 दिन पहले मांझे पर कलेक्टर ने लगाया है बैन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article