Advertisment

MP में कड़ाके की ठंड का असर: 30 दिसंबर से बंद रहेंगे स्कूल और आंगनवाड़ियां, ग्वालियर में अब छह दिन का विंटर वेकेशन

उत्तर भारत से आ रही शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है।

author-image
sanjay warude
Winter Vacation 2025

Winter Vacation 2025: उत्तर भारत से आ रही शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 

Advertisment

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है। अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए 30 दिसंबर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (MP Board, CBSE, ICSE) के साथ-साथ आंगनवाड़ियों में भी बच्चों की छुट्टी रहेगी। 

31 दिसंबर से प्रदेश स्तर पर विंटर वेकेशन

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और आवागमन में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर यह है कि 30 दिसंबर के स्थानीय अवकाश के तुरंत बाद 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक प्रदेश स्तर पर विंटर वेकेशन शुरू हो रहे हैं। इस प्रकार, अब छात्र सीधे 5 जनवरी को स्कूल लौटेंगे।

टेस्ट और प्री-बोर्ड परीक्षाएं

मिडिल स्कूल टेस्ट: स्कूल शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार, मिडिल कक्षाओं के लिए 29 और 30 दिसंबर को टेस्ट आयोजित किए जाने थे।

Advertisment

प्री-बोर्ड परीक्षाएं: कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 5 जनवरी से शुरू होंगी, जैसे ही स्कूल दोबारा खुलेंगे।

नियम: सरकार ने क्रिसमस की छुट्टियों को आगे बढ़ाते हुए उन्हें शीतकालीन अवकाश में समायोजित कर दिया है।

Winter Vacation 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें