Shivpuri ADM Steno Rishwat: शिवपुरी में ADM का स्टेनो 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के लिए मांगे थे पैसे

शिवपुरी ADM के स्टेनो को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते ग्वालियर लोकायुक्त ने अरेस्ट किया है। स्टेनो ने जमीन नामांतरण के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड की थी।

Shivpuri ADM Steno Rishwat Arrest land transfer hindi news

Shivpuri ADM Steno Rishwat: शिवपुरी ADM के स्टेनो मोनू शर्मा को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। स्टेनो ने जमीन के नामांतरण के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड की थी। रिश्वत की राशि की आखिरी किस्त लेते स्टेनो पकड़े गए।

15 हजार पहले ले चुका था स्टेनो

ADM का स्टेनो फरियादी से 15 हजार रुपये पहले ही ले चुका था। आखिरी किस्त 5 हजार रुपये 11 दिसंबर को देने की बात हुई थी। रिश्वत जमीन नामांतरण के सत्यापन के लिए मांगी गई थी।

कोलारस से ट्रांसफर होकर शिवपुरी आया था केस

कोलारस तहसील के श्रीपुर चक्क के रहने वाले ध्यानेंद्र सिंह पडरया ने बताया कि मेरी 50 बीघा जमीन पर मेरे पिताजी मोहन सिंह का नाम बदलकर किसी ज्ञान सिंह को हो गया था। इस कारण जमीन सुधार का केस चल रहा था। ये केस कोलारस तहसील से ट्रांसफर होकर शिवपुरी आया था।

Shivpuri ADM Steno Rishwat News
रिश्वत लेते पकड़ा गया स्टेनो मोनू शर्मा

9 दिसंबर को लोकायुक्त में शिकायत

फरियादी से जब स्टेनो मोनू शर्मा ने नाम के सत्यापन के लिए 20 हजार रुपये मांगे तो पहले तो उसने 5 हजार रुपये दिए। 9 दिसंबर को लोकायुक्त में शिकायत की। 10 दिसंबर को 10 हजार रुपये दिए और रिकॉर्डिंग कर ली। इस रिकॉर्डिंग के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने केस दर्ज किया। लोकायुक्त ने ट्रैप का प्लान बनाया और फरियादी को 5 हजार रुपये देकर स्टेनो के पास भेजा।

ये खबर भी पढ़ें: 14,500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल, झाबुआ के जनजाति कार्य विभाग में लोकायुक्त का एक्शन, इसलिए मांगी थी घूस

जैसे ही जेब में रखी रिश्वत, पकड़ा गया स्टेनो

स्टेनो मोनू शर्मा को फरियादी ध्यानेंद्र पडरया ने 500-500 के 10 नोट ऑफिस में दिए। जैसे ही स्टेनो ने अपनी जेब में रिश्वत के पैसे रखे, उसे लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कर लिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article