/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/pcc-chief-jitu-patwari-gwalior-visit-collector-corruption-statement-bjp-govt-hindi-news-zvj-2026-01-23-15-10-43.jpg)
PCC Chief Jitu Patwari Allegation of Corruption on Collectors: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर दौरे के दौरान सूबे की बीजेपी सरकार और प्रशासनिक मशीनरी पर तीखा हमला बोला है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाते हुए पटवारी ने दावा किया कि प्रदेश के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री खुद यह स्वीकार कर चुके हैं कि जिलों में पदस्थ अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चुनाव प्रक्रियाओं में गड़बड़ी हुई या वोट काटे गए, तो कांग्रेस सीधे कलेक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी।
जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर में संभागीय ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने भ्रष्टाचार, दूषित पानी से हुई मौतें, और निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली जैसे मुद्दों पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता का यह आलम है कि कोई भी सरकारी दफ्तर बिना रिश्वत के काम नहीं कर रहा है।
हर कलेक्टर चोर, पैसे से मिलती है पोस्टिंग
जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने यह स्वीकार किया है कि मध्यप्रदेश में कलेक्टरों को पोस्टिंग पैसे देकर मिलती है। जिलों में हर कलेक्टर चोर है हर कलेक्टर पैसा लेता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों को जिलों में मलाईदार पोस्टिंग के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ती है, जिसकी वसूली वे जनता से करते हैं।
प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन का खेल
जीतू पटवारी ने कहा, "हम लंबे समय से चिल्ला रहे हैं कि प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन का खेल चल रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार ने तो भ्रष्टाचार के सारे पुराने रिकॉर्ड और गैप भी ध्वस्त कर दिए हैं। अब भ्रष्टाचार की इस चरम सीमा पर खुद मुख्य सचिव ने अपनी स्वीकारोक्ति की मुहर लगा दी है। इसकी जानकारी पीएमओ में भी है और CM को भी है।
बिना रिश्वत के एक भी दफ्तर नहीं
जीतू पटवारी ने कहा कि क्या ग्वालियर संभाग में एक भी ऐसा कार्यालय है जहां रिश्वत नहीं चलती? मैं पत्रकारों को चुनौती देता हूं कि वे ऐसा कोई दफ्तर ढूंढ कर दिखाएं।" उन्होंने आगे कहा कि जब खुद मुख्य सचिव (CS) स्वीकार कर चुके हैं कि 'कलेक्टर चोर हैं', तो साफ है कि प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। इस भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी मार गरीब किसान, आम जनता और पत्रकारों पर पड़ रही है।
इंदौर दूषित पानी कांड पर बोले पटवारी
इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर जीतू पटवारी ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि "पिछले 25 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन पहली बार यह सुनने को मिल रहा है कि नलों के पानी में जहर घुल गया है। मोदी राज में 25 निर्दोष लोगों की जान जाना कोई हादसा नहीं बल्कि दूषित पानी से की गई 'हत्या' है।"
पटवारी ने एनजीटी (NGT) के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश का 70% पानी अब पीने लायक नहीं बचा है, जो भाजपा की ढाई दशक की विफलता का सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने ऐलान किया कि जनता को स्वच्छ जल का अधिकार दिलाने के लिए कांग्रेस अब खामोश नहीं बैठेगी और हर जिले से लेकर वार्ड स्तर तक बड़ा जन-आंदोलन शुरू करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us