Datia News: तुम्हें देखकर मेरा दिमाग खराब हो जाता है…,  CHO ने कहा CMHO की नीयत खराब, ड्यूटी पर होने के बावजूद थमाया नोटिस

मध्यप्रदेश के दतिया में CMHO पर एक अधिनस्थ महिला अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका CMHO डॉ. वी.के. वर्मा पर आरोप है कि वे स्टाफ के लोगों से कहते हैं कि CHO डॉ. नेहा श्रीवास्तव को देखकर दिमाग खराब हो जाता है।

Datia CMHO Controversy

Datia CMHO Controversy: मध्यप्रदेश के दतिया में CMHO पर एक अधिनस्थ महिला अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका CMHO डॉ. वी.के. वर्मा पर आरोप है कि वे स्टाफ के लोगों से कहते हैं कि CHO डॉ. नेहा श्रीवास्तव को देखकर दिमाग खराब हो जाता है। अब इसका आशय महिला अधिकारी ने उनकी बदनीयत को लेकर लगाया है। अधिकारी को कहना है कि CMHO की नीयत खराब है। CMHO उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। CMHO के अनुपस्थिति के नोटिस को लेकर महिला अधिकारी का कहना है कि जिस दिन उन्हें अनुपस्थित बताया जा रहा है, उस दिन उनकी ड्यूटी ग्राम बीकर में लगाई गई थी।
मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब महिला प्रताड़ना को लेकर बात भोपाल तक पहुंच गई है।

सीएचओ डॉ. नेहा श्रीवास्तव को नोटिस थमाया

जानकारी के अनुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. वीके वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के औचक निरीक्षण के बाद यह विवाद सामने आया है। हाल ही में उनाव और पराशरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान पराशरी PHC की सीएचओ डॉ. नेहा श्रीवास्तव ड्यूटी पर अनुपस्थित पाई गई थीं। उपस्थिति रजिस्टर की जांच से सामने आया कि वे पिछले चार दिनों से केंद्र पर उपस्थित नहीं थीं। इस लापरवाही पर CMHO डॉ. वर्मा ने नाराजगी जताई और डॉ. नेहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

CMHO डॉ. वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CMHO पर लगाए गंभीर आरोप

मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब डॉ. नेहा श्रीवास्तव ने CMHO डॉ. वीके वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। डॉ. नेहा का कहना है कि CMHO उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, निरीक्षण के दौरान उनकी ड्यूटी ग्राम बीकर में लगाई गई थी, जिसके आदेश और लोकेशन का प्रमाण उनके पास है। इसके बावजूद उनकी तीन दिनों की अनुपस्थिति दर्ज कर दी गई और सैलरी काटी जा रही है।

सीएमएचओ पर गलत व्यवहार का आरोप

डॉ. नेहा ने यह भी आरोप लगाया कि वेतन जारी कराने के बदले उनसे पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा, CMHO आए दिन फोन कर अन्य डॉक्टरों से उनके बारे में जानकारी लेते हैं और उनके प्रति गलत व्यवहार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP DR Case: एमपी के 4.50 लाख पेंशनर्स को DR देने से पहले क्यों ली जा रही CG से सहमति? HC का केंद्र, राज्य सरकार को नोटिस

वायरल ऑडियो का भी जिक्र

डॉ. नेहा श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि CMHO का रवैया मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है और सोशल मीडिया पर उनका नाम जानबूझकर वायरल कराया गया। डॉ. नेहा ने आरोप लगाया कि डॉ. वी.के. वर्मा CMHO पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। यहां बता दें, कुछ समय पहले CMHO डॉ. वीके वर्मा का एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें किसी फर्म से लेन-देन की बातचीत होने की बात कही जा रही थी, हालांकि, इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें: MP में पेंशनर का DR बढ़ेगा: छत्तीसगढ़ ने 3 फीसदी बढ़ाया, बंटवारे के फार्मूले पर अमल के बाद मप्र में भी बढ़ने के आसार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article