आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 25 लाख की लूट: अशोकनगर में बाइक सवार बदमाशों की वारदात

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने युवक से 25 लाख रुपए की लूट लिए।  पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की है। बदमाशों ने पहले युवक को जमीन की जानकारी मांगने के बहाने रोका और आखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद रुपयों से भारा बैग छीन लिया।

Ashoknagar Loot Mirch Powder

Ashoknagar Loot Mirch Powder: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशों ने युवक से 25 लाख रुपए की लूट लिए।  पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि बदमाशों ने पहले युवक को जमीन की जानकारी मांगने के बहाने रोका और आखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद रुपयों से भारा बैग छीन लिया।

जमीन पूछने के बहाने रोका और लूट लिया

जानकारी के अनुसार, लखविन्दर सिंह मंगलवार, 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे बाइक पर अपने रिश्तेदारों को 25 लाख रुपए देने के लिए निकल रहा था। तभी मोहरी रोड के तमोइया पेट्रोल पंप के पास बाइक पर सवार 2 लोग आए। उन्होंने लखविन्दर को जमीन की जानकारी पूछने के बहाने रोका और फिर उसकी आंखों में मिर्च डालकर पैसे से भरा बैग छीनकर भाग गए।

Ashoknagar Loot Mirch Powder (2)
अशोकनगर में बदमाशों ने इस युवक की आंखों में मिर्च झोंककर 25 लाख रुपए लूट लिए।

पीड़ित युवक अस्पताल में भर्ती

आंखों में मिर्च पड़ते ही युवक छटपटाकर जमीन पर गिर पड़ा। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें: मैहर में हादसा: कंटेनर में घुसी श्रद्धालुओं की ट्रैक्स क्रूजर, 4 की मौत, कटनी से प्रयागराज जा रहे थे

अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का खौफ

गौरतलब है कि जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन संगीन अपराध सामने आ रहे हैं। अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से घटनाएं बढ़ रही हैं।

ये भी पढ़ें:  MP सरकारी कैलेंडर 2026 जारी: मिलेंगी इतनी छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article