/bansal-news/media/media_files/2025/12/25/mp-amit-shah-visit-gwalior-rewa-growth-summit-natural-farming-rewa-hindi-news-zvj-2025-12-25-06-55-02.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर में औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास करेंगे।
Amit Shah MP Visit Dec 25 Abhyudaya MP Growth Summit: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज मध्यप्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर हैं। बुधवार रात विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे शाह की अगवानी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। आज 25 दिसंबर को गृह मंत्री ग्वालियर में औद्योगिक प्रगति के महापर्व 'अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट' का शुभारंभ करेंगे और फिर रीवा पहुंचकर विंध्य के किसानों को प्राकृतिक खेती का नया मंत्र देंगे। यहां 52 एकड़ में फैले बसामन मामा गौ-अभयारण्य में प्राकृतिक खेती का मॉडल राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट में शामिल होंगे शाह
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा मध्यप्रदेश के विकास और कृषि क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। ग्वालियर में आयोजित 'अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट' के माध्यम से अमित शाह और और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 2 लाख करोड़ रुपए की औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। यह पूरा आयोजन सुशासन और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य को समर्पित है।
समिट की थीम ‘निवेश से रोजगार अटल संकल्प, उज्ज्वल एमपी’ रखी गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित प्रदेश के मंत्रीगण-विधायक भी मंच पर मौजूद रहेंगे। एमपी ग्रोथ समिट में एक लाख लोगों की मौजूदगी का दावा है। इसमें 10 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, आशय पत्र व आवंटन पत्र भी दिए जाएंगे। समिट में देश के तीन हजार उद्योगपतियों की सहभागिता प्रस्तावित है।
अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे शाह
ग्वालियर में गृह मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद आयोजित समिट में वे उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को देश का इंडस्ट्रियल हब बनाना है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
रीवा में प्राकृतिक खेती प्रकल्प का करेंगे शुभारंभ
में प्राकृतिक खेती का आगाज दोपहर 3 बजे अमित शाह रीवा के प्रसिद्ध बसामन मामा गौ-अभयारण्य पहुंचेंगे। यहाँ वे प्राकृतिक खेती प्रकल्प का शुभारंभ करेंगे। यहाँ परंपरागत बीजों का संचय, गोमूत्र और गोबर से निर्मित कीटनाशक (जीवामृत), औषधीय खेती और फलोद्यान का मॉडल विकसित किया गया है। श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से यहाँ 'अग्निहोत्र खेती' और जैविक खाद के मॉडल तैयार किए गए हैं।
विशाल किसान सम्मेलन गौ-अभयारण्य के समीप आयोजित किसान सम्मेलन में गृह मंत्री हजारों किसानों को संबोधित करेंगे। रीवा संभाग के लगभग 50 गांवों के 5 हजार से अधिक किसानों ने पहले ही प्राकृतिक खेती के लिए पंजीयन करा लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल भी शामिल होंगे।
2 लाख करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सीएम ने बताया कि 25 दिसंबर को ग्वालियर मेला ग्राउंड में 2 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण होगा। इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के 25 हजार लाभार्थी भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, "यह आयोजन श्रद्धेय अटल जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर हमारी ओर से विनम्र आदरांजलि है।" उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले समय में ग्वालियर टेलीकॉम हब के रूप में उभरेगा और यहाँ कई नई सौगातें मिलेंगी। सीएम के अनुसार, मध्यप्रदेश में निवेश का सकारात्मक माहौल बना है और सरकार गरीब, युवा, महिला व किसानों के सर्वांगीण कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
बसामन मामा गौ अभयारण्य: सेवा और समृद्धि का संगम
रीवा का बसामन मामा गौ अभयारण्य आज 9 हजार से अधिक बेसहारा और बीमार गौवंश के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल है। 52 एकड़ में फैले इस परिसर में 100 से अधिक गौ-सेवक और पशु चिकित्सक निरंतर सेवा में जुटे हैं। यहाँ न केवल गायों का संरक्षण हो रहा है, बल्कि गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद, गो-काष्ठ और गोनाइल जैसे उत्पादों का निर्माण कर आत्मनिर्भरता का मॉडल पेश किया जा रहा है।
कौन हैं बसामन मामा?
बसामन मामा विन्ध्य क्षेत्र के पूजनीय लोक देवता हैं, जिन्होंने पीपल के वृक्ष की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उनके इसी पर्यावरण प्रेम को समर्पित टमस नदी के किनारे 'बसामन मामा धाम' विकसित किया गया है।
प्राकृतिक खेती का नया मॉडल
श्री श्री रविशंकर जी की सामाजिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग और स्थानीय किसानों के सहयोग से यह अभयारण्य अब प्राकृतिक खेती का बड़ा केंद्र बन चुका है। यहाँ जैविक विधि से अनाज, फल और सब्जियों की खेती के साथ-साथ 'अग्निहोत्र खेती' के मॉडल तैयार किए गए हैं। बिना रासायनिक खाद के, पूरी तरह से गोबर और गोमूत्र आधारित कीटनाशकों का उपयोग कर यहाँ खेती की नई राह दिखाई जा रही है।
Amit Shah MP Visit, Amit Shah, MP news, Abhyudaya MP Growth Summit, Abhyudaya MP Growth Summit gwalior Amit Shah MP Visit, Amit Shah, MP news, Abhyudaya MP Growth Summit, Abhyudaya MP Growth Summit gwalior, cm mohan yadav,
Atal Bihari Vajpayee 101st Birth Anniversary, Basaman Mama Cow Sanctuary Rewa, Natural Farming Project MP,CM Mohan Yadav Gwalior Event Gwalior news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें