/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/mp-news-1-2025-12-17-10-43-22.jpg)
Gwalior Vyapar Mela Road Tax Discount: श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले को लेकर एक बार फिर वाहन खरीदारों और व्यापारियों की निगाहें प्रदेश सरकार पर टिकी हैं। हर साल मेले के दौरान वाहनों की खरीदी पर मिलने वाली 50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट (Road Tax Rebate) को लेकर इस बार अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। इसी बीच प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर छूट जारी रखने का आग्रह किया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/17/mp-news-2-2025-12-17-10-48-53.jpg)
मुख्यमंत्री से 50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट का अनुरोध
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों पर 50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट देने का अनुरोध किया। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक औपचारिक पत्र भी सौंपा है। मंत्री सिलावट का कहना है कि यह छूट ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले की पहचान बन चुकी है और इससे आम नागरिकों को सीधा आर्थिक लाभ मिलता है। उनका आग्रह है कि मेला शुरू होने से पहले ही इस पर निर्णय ले लिया जाए, ताकि लोगों को भ्रम की स्थिति का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी में ट्रक हादसा: चलते ट्रक से उठी लपटें, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, अहमदाबाद जा रहा था, धान सुरक्षित
ऑटोमोबाइल कारोबार की रीढ़ है रोड टैक्स छूट
ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) का कारोबार हर साल सबसे आगे रहता है। कार, बाइक और अन्य वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री होती है। इसकी सबसे बड़ी वजह वाहनों की खरीदी पर मिलने वाली 50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट है। व्यापारियों के अनुसार इस छूट के चलते 10 लाख रुपए तक के वाहन पर करीब 80 से 90 हजार रुपए तक की सीधी बचत होती है। यही कारण है कि प्रदेश ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों से भी लोग वाहन खरीदने ग्वालियर पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें- एमपी में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष घोषित: पीसीसी अध्यक्ष पटवारी ने जारी की 780 ब्लॉक प्रेसिंडेंट की सूची
25 दिसंबर से शुरू होगा मेला
इस वर्ष ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक किया जाना प्रस्तावित है। मेला शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन रोड टैक्स छूट को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन (Notification) जारी नहीं हुआ है। ऐसे में वाहन विक्रेता और खरीदार दोनों ही असमंजस में हैं। व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि मेले की शुरुआत के साथ ही छूट लागू कर दी जाएगी, जिससे पिछले वर्षों के बिक्री रिकॉर्ड टूट सकें।
ये भी पढ़ें- उज्जैन लैंड पूलिंग योजना रद्द: किसानों के विरोध और नाराजगी के बाद सरकार का फैसला, आदेश जारी
1905 से चला आ रहा है ग्वालियर व्यापार मेला
ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत वर्ष 1905 में हुई थी। शुरुआत में यह पशु मेले के रूप में जाना जाता था, लेकिन समय के साथ यह उत्तर भारत का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र बन गया। आज यह मेला हथकरघा, हस्तशिल्प, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान और खानपान के लिए प्रसिद्ध है। इस मेले में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें- व्यापमं घोटाला: इंदौर की CBI अदालत से 10 आरोपियों को 5-5 साल की कैद, 2008 की पटवारी भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें