/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/gwalior-mid-day-meal-frog-viral-vedio-news-2025-12-01-12-36-11.jpg)
Gwalior Mid Day Meal Frog Viral Vedio News: ग्वालियर के गिरवाई इलाके के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील परोसे जाने के दौरान बच्चों को आलू की सब्जी में मेंढक मिलने से एक बार फिर मिड डे मील को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। बच्चों ने खाने में अजीब वस्तु देखकर तुरंत शिक्षक को बताया। जिसके बाद घटना उजागर हुई है।
स्कूल प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
मिड डे मील में मेंढ़क निकलने की घटना को गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने इस मामले में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी बच्चे की सेहत पर विपरीत असर न पड़े।
वीडियो वायरल, जांच शुरू
जानकारी के अनुसार इस घटना का वीडियो एक टीचर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।
खाद्य गुणवत्ता पर उठे सवाल
मिड-डे मील की गुणवत्ता और बच्चों की सुरक्षा पर यह घटना गंभीर सवाल खड़े करती है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने दिए सुरक्षा निर्देश
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की सेहत पर करीबी नजर रखी जा रही है। साथ ही सभी मिड-डे मील सामग्री की सख्ती से जांच की जाएगी, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें: Jaunpur School Teacher Video: जौनपुर स्कूल में शिक्षिका की मारपीट का वीडियो वायरल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें