Gwalior Firing News: शराब के लिए पैसे न देने पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की जैकेट पहनकर फैलाई दहशत

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने युवक के घर पर पहुंचकर फायरिंग कर दी। बदमाश दहशत फैलाने के लिए लॉरेंंस बिश्नोई की जैकट पहने थे।

Gwalior Firing News

Gwalior Firing News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है ! यहां आए दिन बदमाश आम लोगों  पर खौफनाक साए की तरह मंडराते रहते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक युवक से शराब के लिए पैसे मांगे और नहीं देने पर उसके घर पर पहुंचकर फायरिंग कर दी। बताते हैं बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जैकेट पहनकर शहशत फैलाते रहे। घटना ग्वालियर में 4 दिसंबर रात की बताई जा रही है। इसकी शिकायत रविवार को की गई। जैकेट हरियाणा में बैन है।

शराब के लिए मांगे 2 हजार रुपए

फोर्ट व्यू कॉलोनी निवासी कुश सेंगर ने थाने में शिकायत दी कि 4 दिसंबर की रात जब वह दिल्ली में था, तब बदमाश साहिल उर्फ शैलेश बाथम ने उसे फोन कर शराब पीने के लिए 2,000 रुपए ऑनलाइन भेजने के लिए कहा। कुश द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर शैलेश ने उसे पांच मिनट में नतीजा भुगतने की धमकी दी।

बदमाशों ने घर पहुंचकर की फायरिंग, बनाया वीडियो

धमकी के कुछ समय बाद शैलेश अपने साथी शिवांग भार्गव और एक अन्य युवक को लेकर कुश के ग्वालियर स्थित घर पहुंच गया। इस दौरान शिवांग भार्गव लॉरेंस बिश्नोई की जैकेट पहने हुए था। तीनों बदमाशों ने कुश के घर के बाहर पहुंचकर वीडियो बनवाते हुए कट्टे से फायरिंग की।

घटना के समय कुश के माता-पिता घर में मौजूद थे और अचानक हुई गोलीबारी से दहशत में आ गए। फायरिंग के बाद आरोपी गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में शिवांग ने फायरिंग का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर वायरल कर दिया।

Gwalior
फायरिंग करने वाला बदमाश साहिल उर्फ शैलेश बाथम 9 महीने जेल में रह चुका हे।

पहले भी कर चुका है फायरिंग, 9 महीने जेल में रहा

शिवांग भार्गव का आपराधिक रिकॉर्ड पहले भी सामने आ चुका है। वह पहले भी एक कारोबारी के घर फायरिंग कर चुका है और 9 महीने जेल में रहने के बाद कुछ समय पहले ही बाहर आया है। सोशल मीडिया पर हथियार लहराने और वीडियो पोस्ट करने के बाद अब उसने अपनी आईडी पर "सरेंडर" करने का स्टेटस लगाया है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

ये भी पढ़ें: Shivpuri TI Viral Video: पिछोर में बीजेपी नेता के बेटे की TI ने चप्पल से की पिटाई ...Video, रातभर थाने में बंद रखा, केस भी लगाया

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फरियादी की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने साहिल बाथम और शिवांग भार्गव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  MP Constable Bus Accident: शहडोल में यात्री बस ने पुलिस आरक्षक को कुचला... मौके पर ही मौत, ड्राइवर को हिरासत में लिया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article