शादी का सपना दिखाकर ठगी: ग्वालियर में 20 लड़कियों ने 1500 से ज्यादा कुंवारों को बनाया शिकार, दो मैरिज ब्यूरो बेनकाब

ग्वालियर में पुलिस और साइबर क्राइम विंग ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले दो फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़ किया है। 20 युवतियों और दो संचालिकाओं की गिरफ्तारी हुई है। गूगल से फोटो लेकर 1500 से ज्यादा कुंवारों को शिकार बनाया गया।

Gwalior Fake Marriage Bureau

Gwalior Fake Marriage Bureau

Gwalior Fake Marriage Bureau:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस और साइबर क्राइम विंग ने शादी कराने के नाम पर देशभर के कुंवारे युवकों को ठगने वाले दो फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 20 युवतियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि कॉल सेंटर चला रहीं दो संचालिकाओं को गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने अब तक 1500 से अधिक युवकों को ठगी का शिकार बनाया है।

ग्वालियर में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

पुलिस के मुताबिक, ये फर्जी कॉल सेंटर ग्वालियर के ठाठीपुर इलाके और द्वारिकाधीश मंदिर के पास संचालित हो रहे थे। आरोपी mypartnerindia.com और uniquerishtey.com नाम की वेबसाइट के जरिए लोगों को फंसाते थे। जैसे ही कोई युवक शादी के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करता, उसकी जानकारी सीधे कॉल सेंटर तक पहुंच जाती थी।

इसके बाद कॉल सेंटर में काम कर रहीं युवतियां युवक से फोन और चैट पर संपर्क करती थीं। भरोसा जीतने के लिए गूगल से डाउनलोड की गई किसी खूबसूरत लड़की की फोटो भेजी जाती थी। फोटो के साथ लड़की की उम्र, जाति और प्रोफाइल पूरी तरह युवक की पसंद के मुताबिक बताई जाती थी, ताकि वह झांसे में आ जाए।

Gwalior Fake Marriage Bureau (1)
Gwalior Fake Marriage Bureau

मेंटोरशिप के नाम पर वसूली

जब युवक को रिश्ता पसंद आ जाता, तो उसकी आय के हिसाब से वेबसाइट की मेंबरशिप लेने के लिए कहा जाता। पैसे जमा होते ही उसे लड़की का मोबाइल नंबर दिया जाता, जो असल में कॉल सेंटर में बैठी किसी युवती का होता था। इसी तरह बातचीत चलती रहती और युवक को शादी का झूठा भरोसा देकर लगातार पैसे ऐंठे जाते थे।

हर महीने करते थे लाखों की कमाई 

पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस को बताया कि एक कॉल सेंटर से हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये तक की कमाई हो जाती थी। कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को करीब 5 हजार रुपये वेतन दिया जाता था, जबकि टारगेट पूरा करने पर बोनस भी मिलता था। यह ठगी देश के अलग-अलग राज्यों के युवकों के साथ की जा रही थी।

q1dvqk2g_gwalior-fake-marriage-bureau_625x300_23_December_25 (1)

45 मोबाइल, ATM कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 45 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 2 कंप्यूटर, कई सिम कार्ड, बैंक चेकबुक और पासबुक समेत बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर रही है, ताकि ठगी की कुल रकम का सही आंकड़ा सामने आ सके।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड तिलेश्वर पटेल फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार की गई संचालिकाओं की पहचान राखी गौड़ और सीता उर्फ शीतल चौहान के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  भोपाल के गांधी भवन में जैविक उत्सव: बापू का सपना जैविक खेती, मोटे अनाज, सब्जियों से लेकर बालाघाट चिन्नौर के चावल आकर्षण का केंद्र

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article