Advertisment

Sidhi EOW Raid: सीधी में स्कूल प्रिंसिपल के 3 ठिकानों पर EOW की रेड, गोल्ड ज्वेलरी और लग्जरी कारों के दस्तावेज मिले

मध्यप्रदेश के सीधी में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के ठिकानों पर EOW ने छापा मारा हैं, जिसमें सोने चांदी के जेवर और कई लग्जरी गाड़ियां होने की खबर सामने आई है। 50 सदस्यीय टीम बैंक डिटेल्स खंगाल रही है।

author-image
Vikram Jain
mp eow raid on school principal rb singh khobar news zvj

सीधी हाई स्कूल के प्रिंसिपल पर EOW का एक्शन।

Sidhi EOW Raid Khokhar High School Principal House: मध्यप्रदेश के सीधी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के ठिकानों पर छापा मारा है। टीम ने शहर और मड़वास गांव में स्थित उनके ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ कीमती सामान जब्त  किया है। 50 सदस्यीय टीम बैंक डिटेल्स और प्रॉपर्टी रिकॉर्ड खंगाल रही है। 

Advertisment

जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच जारी है। सोने-चांदी के जेवर के साथ ही लग्जरी कारों के दस्तावेज मिले। जांच अभी भी जारी है। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है।

प्रिंसिपल के खिलाफ EOW का एक्शन

सीधी में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने शुक्रवार तड़के सरकारी हाई स्कूल खोखर में पदस्थ प्राचार्य अभिमन्यु सिंह के ठिकानों पर बड़ी छापामार कार्रवाई की। करीब 50 सदस्यीय EOW टीम ने सुबह 5 बजे तीन अलग-अलग जगहों सीधी शहर की ऊँची हवेली, मड़वास गांव और कुसमी क्षेत्र स्थित संपत्तियों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। खबर लिखे जाने तक यह कार्रवाई जारी थी।

Advertisment

EOW Raids Sidhi
50 सदस्यीय टीम तीन ठिकानों पर खंगाल रही बैंक डिटेल्स और प्रॉपर्टी रिकॉर्ड।

13 सदस्यीय टीम ने घर पर दी दबिश

जानकारी के मुताबिक, EOW टीम ने जब शहर स्थित आवास का दरवाज़ा खटखटाया, तो प्राचार्य ने खुद दरवाज़ा खोला। इसके बाद लगभग 13 सदस्यीय टीम अंदर दाखिल हुई, जबकि अन्य ठिकानों पर भी अलग-अलग टीमें पहले से तैनात थीं। सभी स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पुलिस बल की मदद ली गई थी। (Sidhi School Principal EOW Raid)

बैंक डिटेल्स की जांच, महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त

ईओडब्ल्यू टीम के कार्यवाहक निरीक्षक हरीश त्रिपाठी के अनुसार 2 महीने पहले रीवा ईओडब्ल्यू कार्यालय में दर्ज की गई एक शिकायत के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद टीम ने यह विस्तृत और छापामार शुरू किया। कार्रवाई के दौरान प्राचार्य से जुड़े वाहनों के दस्तावेज, बैंक खातों का विवरण, जमीन और मकान से संबंधित कागजात सहित कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त किए जा रहे हैं।

Advertisment

कार्रवाई सुबह से लगातार जारी है और अब तक कई अहम दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जांच की रफ्तार तेज है और कार्रवाई पूरी होने तक टीमें सभी स्थानों पर तैनात रहेंगी।

Sidhi EOW Raid School Principal | disproportionate assets cases | Sidhi News | State Economic Offenses Wing

EOW Sidhi News State Economic Offenses Wing disproportionate assets cases Sidhi EOW Raid Sidhi EOW Raid School Principal Sidhi School Principal EOW Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें