/bansal-news/media/media_files/2025/12/16/datia-firing-case-2025-12-16-19-52-57.jpg)
Datia firing case: मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
दरअसल, मंगलवार 16 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे गोंदन थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने एक युवती को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी गोंदन निवासी 25 वर्षीय मानवेंद्र यादव है, जिसने यह कदम उठाया है। आरोपी एक बच्चे का पिता था।
हर मंगलवार शाहपुर हनुमान मंदिर जाती थी युवती
गोंदन थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, कमलापुरी गांव की रहने वाली पीड़िता हर मंगलवार को शाहपुर हनुमान मंदिर दर्शन करने जाती थी। 16 दिसंबर 2025 को भी वह दर्शन के लिए मंदिर पहुंची और शाम को मंदिर से लौटते वक्त मानवेंद्र यादव ने उसका रास्ता रोक लिया।
पहले युवती के सीने में फिर खुद को मारी गोली
मानवेंद्र यादव ने अचानक कट्टा निकाला और युवती के सीने में गोली मार दी। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल दतिया के जिला अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना: MP में सात साल तक की गारंटी पर स्वरोजगार के लिए युवाओं को मिलेगा ₹50 लाख तक का लोन
युवती का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
अस्पताल में डॉक्टरों ने आरोपी मानवेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा मालूम पड़ रहा
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मालूम पड़ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगा रहे है।
ये भी पढ़ें: एमपी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी पदों की 10 में से 5 श्रेणियां खत्म, इस जरूरी कैटेगरी में काम करेंगे कर्मचारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें