/bansal-news/media/media_files/2025/12/15/indore-elevated-corridor-controversy-2025-12-15-14-41-19.jpg)
MP CM Mohan Yadav vs Former Minister Sajjan Singh Verma: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर में एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम शुरू करने के ऐलान ने जहां विकास की उम्मीदें जगाई हैं, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने इसपर बीजेपी पर हमला बोला है।
वर्मा ने प्रोजेक्ट का श्रेय कांग्रेस को देते हुए भाजपा पर 'मूर्खों की जमात' कहकर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इसके पलटवार में बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने वर्मा के बयान को 'घटिया' बताते हुए कड़ी निंदा की है।
एलिवेटेड कॉरिडोर और समेकित ट्रैफिक प्लान
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के यातायात भविष्य के लिए एक बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने घोषणा की कि एलिवेटेड कॉरिडोर के काम को जल्द ही शुरू किया जाएगा और यह एक विस्तृत प्लान का हिस्सा है। BRTS कॉरिडोर को हटाया जाएगा। बीआरटीएस हटने के बाद शहर के यातायात का दोबारा विस्तृत सर्वे किया जाएगा। विभिन्न मार्गों, ट्रैफिक और मेट्रो रेल को मिलाकर एक एकीकृत (Integrated) ट्रैफिक प्लान तैयार होगा। वर्तमान प्रस्तावित कॉरिडोर की लंबाई बढ़ाने पर भी सरकार काम करेगी।
मूर्खों की जमात ने लटकाया कांग्रेस का Project
मुख्यमंत्री के ऐलान के तुरंत बाद पूर्व PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि यह योजना कांग्रेस की थी। यह भी दावा किया कि उन्होंने ही एलिवेटेड ब्रिज की योजना बनाई, टेंडर किए और राशि आवंटित की थी, लेकिन कांग्रेस को श्रेय न मिले, इसलिए बीजेपी ने जानबूझकर इस प्रोजेक्ट को लटकाया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस मिशन 2026; बूथ से जिला स्तर तक पैदल-बाइक यात्रा, कांग्रेस ने दिल्ली में बनाया 'मेगा प्लान'
...तो बीआरटीएस तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती
पूर्व मंत्री ने 'मूर्खों की जमात' कहकर आरोप लगाया कि बीआरटीएस में जनता के हजारों करोड़ रुपए भ्रष्टाचार करके लगाए गए थे, और अब उसे तोड़ने में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। अगर 6 साल पहले सही निर्णय लिया जाता, तो बीआरटीएस को तोड़ने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती, नीचे बीआरटीएस चलता रहता और ऊपर से अन्य ट्रैफिक। इंदौर की जनता से आह्वान किया, "इंदौर के लोगों अब आपको तय करना है, इन मूर्खों की जमात से कब इंदौर को मुक्ति दिलाओगे?"
घटिया बात शोभा नहीं देती, चरित्र उजागर करते हो
सज्जन सिंह वर्मा द्वारा भाजपा को 'मूर्खों की जमात' कहने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने वर्मा के बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि मैं बहुत निंदा करता हूं, जैसा आदमी होता है, वह दूसरों को भी वैसे ही देखता है। ऐसी घटिया बात करना सज्जन सिंह को शोभा नहीं देता। उन्हें किस व्यक्ति को क्या बात करनी चाहिए, इसका ध्यान रखना चाहिए और उचित प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखनी चाहिए। इस तरह की बयानबाजी करके आप अपना चरित्र उजागर करते हैं और कांग्रेस की सोच कैसी है, उसको उजागर करते हैं।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की इन पंचायतों में लागू होगा कॉलोनाइजर एक्ट ! अवैध कॉलोनियों पर लगेगी लगाम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us