MP Health Department Review: एमपी के निजी अस्पतालों में मरीज पहुंचा रही 108 एम्बुलेंस, CM मोहन यादव ने कहा-गैर-जरूरी सीजर ऑपरेशन पर रोक लगाएं

MP Health Department Review: मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समीक्षा बैठक बुलाई।

CM Mohan Yadav

MP Health Department Review: मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं (MP Health Department Review) को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने समीक्षा बैठक बुलाई।

उन्होंने गैर-जरूरी सीजेरियन (Caesarean Operation Stops), निजी अस्पतालों में मरीजों को रेफर करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। (Hindi News) मुख्यमंत्री मोहन योदव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निजी अस्पतालों में सामने आ रही अनियमितताओं पर लगातार नजर रखना होगी। निजी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं का बेवजह सीजर ऑपरेशन पर रोक लगाएं। उन्होंने 108 एम्बुलेंस द्वारा मरीजों को जबरदस्ती निजी अस्पतालों में ले जाने वाली शिकायतों पर सख्त निगरानी के साथ तुरंत रोकने लगाने को कहा है। (Dipti Cm rajendra shukla)

PPP मोड पर 4 नए मेडिकल कॉलेजों की तैयारी

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पीपीपी (PPP) मोड पर प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। ये नए मेडिकल कॉलेज पन्ना, बैतूल, कटनी और धार में स्थापित होंगे। इनके भूमि-पूजन के लिए मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को आमंत्रित करने गए हैं।

दो साल में 84000 कार्डियक सर्जरी सफल

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हुई कार्डियक सर्जरी के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दो सालों में सरकारी अस्पतालों में 84,000 कार्डियक सर्जरी सफल हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कार्डियक सर्जरी निजी अस्पतालों की तुलना में बहुत कम खर्च में हो रही है, जो एक सराहनीय उपलब्धि है।

MP: आंगनबाड़ी में इतने पदों पर भर्ती का ऐलान, देश में पहली बार ऑनलाइन प्रक्रिया, 3 साल में कुपोषण के खात्मे के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश

angwanbadi (1)

MP Anganwadi Bharti 2026: मध्यप्रदेश सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बड़ी समीक्षा बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया को केंद्र में रखते हुए कई अहम फैसले लिए। सीएम मोहन यादव ने 19,500 रिक्त पदों में से 9948 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article