Advertisment

Chhatarpur Road Accident: छतरपुर में ट्रक-कार की जोरदार टक्कर, प्रजापति परिवार के 5 सदस्यों की मौत, दो घायल

छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र में ट्रक और कार की आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर में सतना के प्रजापति परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

author-image
Vikram Jain
chhatarpur road accident five of prajapati family killed hindi news zvj

ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत, पांच लोगों की मौत।

Chhatarpur Road Accident Truck Car Collision: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में कार सवार प्रजापति परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीर और पुलिस टीम के जवान बचाव कार्य में जुट गए। सागर IG हिमानी खन्ना मौके पर पहुंचीं और अपने वाहन से घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की। यह परिवार सतना से शाहगढ़ जा रहा था।

Advertisment

ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर

छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र में सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अंदर बैठे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। कार में सतना निवासी प्रजापति परिवार के कुल सात लोग सवार थे। टक्कर में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

IG हिमानी खन्ना ने घायलों को भेजा अस्पताल

हादसे की सूचना मिलते ही सागर रेंज की IG हिमानी खन्ना मौके पर पहुंचीं। वह उसी मार्ग से सागर की ओर जा रही थीं। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई, खुद हालात का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करवाई।

Advertisment

शाहगढ़ जा रहा था प्रजापति परिवार

प्रजापति परिवार कार से शाहगढ़ जा रहा था तभी गुलगंज के पास ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के दरवाजे काटकर शवों और घायलों को बाहर निकालना पड़ा।

राहगीरों ने दिखाई हिम्मत, पुलिस ने किया बचाव कार्य

घटना के तुरंत बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने कार में फंसे घायलों को निकालने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। बिजावर पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को ट्रैप लगाकर पकड़ लिया। फिलहाल मामले में जांच जारी है। 

Chhatarpur Road Accident, Truck Car Collision, Chhatarpur news, MP Road Accident, Chhatarpur Highway Car Accident, IG Himani Khanna, Shahgarh Road Accident

Advertisment
Chhatarpur News mp road accident Chhatarpur Road Accident Truck Car Collision Chhatarpur Highway Car Accident IG Himani Khanna Shahgarh Road Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें