/bansal-news/media/media_files/2025/12/13/burhanpur-police-constable-cyber-fraud-rape-case-fake-call-demanded-hindi-news-zvj-2025-12-13-23-24-13.jpg)
Burhanpur Cyber Fraud case।
MP Burhanpur Police Fake Call Cyber Fraud: मध्य प्रदेश में साइबर फ्रॉड के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, और जालसाज अब लोगों को डराने और पैसे ऐंठने के लिए नए और बेहद शातिर तरीके अपना रहे हैं। बुरहानपुर में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहाँ शातिर ठगों ने नकली पुलिस बनकर असली पुलिसकर्मी को ही कॉल कर दिया और 5 साल के बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी दे डाली।
बुरहानपुर ट्रैफिक थाने में पदस्थ आरक्षक आशीष तोमर को उनके 5 साल के बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए 1 लाख 70 हजार रुपए की मांग की गई। कॉन्स्टेबल ने अपनी सूझबूझ और बेटे की कम उम्र के कारण तुरंत फर्जीवाड़े को पहचान लिया और ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बचे। उन्होंने तुरंत लोगों को इस साइबर फ्रॉड के बारे में सतर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने भी साइबर सुरक्षा सलाह जारी की।
फर्जी कॉल और ₹1.70 लाख की मांग
दरअसल, बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर चालानी कार्रवाई कर रहे आरक्षक आशीष तोमर को अचानक एक वॉट्सएप कॉल आया। जिसके बाद कॉलर ने खुद को महाराष्ट्र की पुणे पुलिस का अधिकारी बताया। इसके बाद कॉलर ने आरक्षक के बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं बेटे को बचाने के बदले कॉलर ने 1 लाख 70 हजार रुपए की मांग की, जिसमें 10 हजार रुपए पहले डालने को कहा गया।
कॉलर के नंबर पर आईजी रैंक के अधिकारी का फोटो लगा था, जिससे आरक्षक को पहला शक हुआ, क्योंकि आईजी रैंक के अधिकारी सीधे उनसे बात नहीं करते। इसके अलावा, कॉल के दौरान एक युवक के रोने की आवाज आई और कॉलर ने गालियाँ भी दीं।
Cyber Fraud, MP news, Burhanpur news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें