Advertisment

विदिशा में जन्मदिन का जश्न बना मातम: डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 दोस्तों की मौत, 3 गंभीर घायल, पार्टी से लौटते समय हादसा

विदिशा में जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे दोस्तों की तेज रफ्तार कार खड़े डंपर में जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। तीन युवक घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

author-image
Vikram Jain
vidisha road accident 3 friends dead birthday party

विदिशा में डंपर और कार में टक्कर, 3 दोस्तों की मौके पर मौत।

Vidisha Road Accident: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां दोस्त का जन्मदिन मनाकर ढाबे से लौट रहे छह दोस्तों की कार मेलुआ चौराहे के पास एक खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा डंपर के नीचे दब गया और तीन दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस को कार की सीटें काटकर शव बाहर निकालने पड़े। तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका विदिशा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं ग्वालियर में भी रफ्तार का कहर दिखा, जहां नो एंट्री में घुसे ट्रक ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को कुचल दिया। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने डीडी नगर में चक्काजाम कर दिया, जबकि आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

Advertisment

विदिशा में डंपर और कार की भिड़ंत

विदिशा में दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने की खुशी कुछ ही पलों में मातम में तब्दील हो गई। यहां कुरवाई थाना क्षेत्र में मेलुआ चौराहे पर रविवार रात करीब 1.30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में तीन दोस्त तन्मय, अंकित और जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कुरवाई निवासी तन्मय शर्मा का जन्मदिन था। इस अवसर पर वह अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ शिवशंकर ढाबे पर पार्टी करने गया था। रात को पार्टी खत्म करने के बाद सभी दोस्त कार (जिसे जगदीश साहू चला रहा था) से कुरवाई लौट रहे थे। इसी दौरान मेलुआ चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े एक डंपर में उनकी तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी।

Advertisment

JCB की मदद से अलग किए गए वाहन

कार और डंपर के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और डंपर के पिछले हिस्से में फंस गया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। कार में फंसे शवों और घायलों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से कार की सीटें काटी गईं और फंसे हुए युवकों को बाहर निकाला गया।

कार सवार 3 दोस्तों की मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार हादसे में कार चालक जगदीश साहू (30), अंकित साहू (21) और तन्मय शर्मा (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जगदीश गोंड, मोंटी अहिरवार और तन्मय श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

कोई छात्र था, तो कोई घर का सहारा

इस दर्दनाक हादसे में तन्मय शर्मा (19), अंकित साहू (21) और जगदीश साहू (30) की मृत्यु हुई है। तन्मय कुरवाई के वार्ड नंबर 5 (जामा मस्जिद के पास) का निवासी था और कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था। उसके पिता मजदूरी करते हैं और मां प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। दो भाइयों में छोटा तन्मय अपने उज्जवल भविष्य के सपने देख रहा था, जिसका बड़ा भाई भोपाल में काम करता है।

Advertisment

कार चला रहे युवक जगदीश साहू दुकान संचालक थे और परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अंकित एक निजी संस्थान में नौकरी करता था। शहर के इन तीन युवाओं की मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

ग्वालियर में ट्रक ने डिलीवरी बॉय को कुचला

विदिशा की घटना के बाद अब ग्वालियर में भी रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली है। यहाँ 'नो-एंट्री' के नियमों को ताक पर रखकर शहर में घुसे एक बेलगाम ट्रक ने स्कूटी सवार जोमैटो डिलीवरी बॉय को कुचल दिया।

Advertisment

हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान समीर खान के रूप में हुई है, जो अपनी स्कूटी से ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस लापरवाही से गुस्साए स्थानीय लोगों ने डीडी नगर में चक्काजाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। तनाव बढ़ता देख पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया।

Vidisha Road Accident, Vidisha Car Accident, Vidisha news, Vidisha Birthday Party Death Case, Car Dumper Collision, Vidisha three friends death

vidisha news Vidisha Road Accident Car Dumper Collision Vidisha three friends death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें