Advertisment

भोपाल RGPV शर्मसार: देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला छात्र गिरफ्तार, हॉस्टल से निकाला, परीक्षा से बैन

भोपाल के राजीव गांधी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (RGPV) में भगवान राम, मां सीमा, श्रीकृष्ण और गीता पर अभद्र टिप्पणी करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यह पूरा मामला 21 दिसंबर का है। यूनिवर्सिटी ने आरोपी छात्र को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया। परीक्षा पर बैन लगा दिया है।

author-image
sanjay warude
RGPV Bhopal Student Controversial Comment

RGPV Bhopal Student Controversial Comment: भोपाल के राजीव गांधी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (RGPV) में भगवान राम, मां सीमा, श्रीकृष्ण और गीता पर अभद्र टिप्पणी करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। 

Advertisment

दरअसल, यह पूरा मामला 21 दिसंबर का है, जब सतना निवासी और कंप्यूटर साइंस फाइनल ईयर फोर्थ सेमेस्टर के छात्र अरुणेश कुशवाह ने एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने आरोपी छात्र अरुणेश कुशवाह को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने उसकी अगली परीक्षा पर बैन लगा दिया है।

हिंदू संगठन के भारी विरोध के बाद एफआईआर

हिंदू संगठनों के भारी विरोध के बाद गांधीनगर थाने और साइबर सेल में की गई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी छात्र अरुणेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अभी आगे की जांच कर रही है।

यूनिवर्सिटी की छात्र पर जीरो टॉलरेंस कार्रवाई

RGPV के डायरेक्टर सुधीर भदौरिया ने छात्र के खिलाफ की गई कार्रवाई की पुष्टि की है। यूनिवर्सिटी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए आरोपी छात्र को तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से बाहर कर दिया है। प्रशासन ने छात्र को आगामी परीक्षाओं में बैठने से प्रतिबंधित (बैन) कर दिया है।

Advertisment

अपना पक्ष रखने यूनिवर्सिटी नहीं आया छात्र

RGPV के डायरेक्टर सुधीर भदौरिया के मुताबिक, कार्रवाई से पहले छात्र को पक्ष रखने के लिए बोर्ड रूम में बुलाया गया था, लेकिन वह  उपस्थित नहीं हुआ। प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को उस पर की गई कठोर कार्रवाई की जानकारी दी। छात्र मूल रूप से सतना जिले का रहने वाला है।

hindi news MP news rgpv bhopal RGPV Bhopal Student Controversial Comment Removed Hostel Exam Banned
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें