Advertisment

रीजनल AI इम्पैक्ट समिट 2026: एआई से कुपोषण और कृषि समस्याओं का समाधान, CM ने कहा- गांवों तक पहुंचेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन

Regional AI Impact Summit 2026: मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित ताज होटल में गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को रीजनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इम्पैक्ट समिट 2026 का आयोजन किया गया। जिसमें एआई से कुपोषण और कृषि समस्याओं के समाधान समेत प्रमुख ​विषयों पर चर्चा की गई।

author-image
sanjay warude
Regional AI Impact Summit 2026

Regional AI Impact Summit 2026: मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित ताज होटल में गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को रीजनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इम्पैक्ट समिट 2026 का आयोजन किया गया। जिसमें एआई से कुपोषण और कृषि समस्याओं के समाधान समेत प्रमुख ​विषयों पर चर्चा की गई।

Advertisment

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोबाइल एआई लैब कौशल रथ का अवलोकन किया। यह रथ सभी जिलों के सरकारी स्कूलों, आईटीआई और कॉलेजों में एआई की बुनियादी शिक्षा की ट्रेनिंग देगा। मध्यप्रदेश सरकार यह मानती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तकनीक नहीं बल्कि शासन, उद्योग, समाज यह सबके लिए परिवर्तनकारी शक्ति है। इसलिए हमारा राज्य एआई नीति भी लाने वाला है और एआई मिशन पर भी काम करेगा।

खबर अपडेट की जा रही है

hindi news MP news CM Mohan Yadav CS Anurag Jain Regional AI Impact Summit 2026 ACS Sanjay Dubey
Advertisment
चैनल से जुड़ें