/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/naib-tehsildar-reader-rishwat-video-2026-01-02-10-58-48.jpg)
Naib Tehsildar Reader rishwat Video: मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिले की सांची तहसील से सामने आया है, जहां नायब तहसीलदार के रीडर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब कलेक्टर ने उसे सस्पेंड कर दिया है।
वीडियो में रुपए गिनते दिख रहा रीडर
दरअसल, सांची तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का यह पूरा मामला लाइव वीडियो में कैद हो गया। वायरल वीडियो में नायब तहसीलदार का रीडर राजेश गीते सरकारी दफ्तर में खुलेआम रुपए गिनते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह एक मामले में जमानत कराने के बदले रिश्वत ले रहा था। वीडियो में रुपए के लेन-देन की पूरी तस्वीर साफ तौर पर दिखाई दे रही है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें: महिला तहसीलदार पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा: सतना में जेल पहुंचा सहायक प्रबंधक, धान खरीदी में धांधली की खुली पोल
कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई
नायब तहसीलदार के रीडर राजेश गीते का वीडियो सामने आने के बाद आला अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया। कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने तत्काल प्रभाव से राजेश गीते को निलंबित कर दिया है। मामले की आगे जांच भी शुरू कर दी गई है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें: 2026 में चीफ जस्टिस समेत 7 जज होंगे रिटायर्ड: मध्यप्रदेश में वर्तमान में 42 जज, 4 लाख 82 हजार केस पेंडिंग
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें