/bansal-news/media/media_files/2025/12/31/railway-new-timetable-january-1-bhopal-indore-intercity-train-schedule-changes-hindi-news-zvj-2025-12-31-19-44-46.jpg)
Indian Railways।
Bhopal Railway Division Train Time Table Change January 1 2026: नए साल 1 जनवरी 2026 से भोपाल मंडल की 26 प्रमुख ट्रेनों के समय में महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से गुजरने वाली 26 ट्रेनों की समय-सारणी 1 जनवरी से बदल जाएगी। रेलवे ने अपनी औसत गति बढ़ाने और परिचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमें ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में 5 से 15 मिनट का आंशिक परिवर्तन किया गया है। यात्री असुविधा से बचने के लिए 'रेल मदद 139' या आधिकारिक वेबसाइट पर नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
26 ट्रेनों की टाइमिंग में फेरबदल
नए साल के पहले दिन से भारतीय रेलवे भोपाल मंडल के यात्रियों के लिए नई समय-सारणी लागू करने जा रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार, 1 जनवरी से भोपाल के तीनों प्रमुख स्टेशनों से आने-जाने वाली 26 ट्रेनों के वक्त में बदलाव होगा।
ट्रेनों की टाइमिंग का मुख्य उद्देश्य 'स्पीडिंग अप' (Speeding Up) है, यानी ट्रेनों की औसत गति बढ़ाकर यात्रा के समय में बचत करना। इसके लिए मंडल के सभी संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन ट्रेनों के समय में बदलाव
रेलवे द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार, भोपाल और रानी कमलापति (RKMP) स्टेशनों से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनों का नया समय नीचे दिया गया है। 1 जनवरी से यात्री इसी समय के अनुसार स्टेशन पहुंचें...
- भोपाल-रीवा एक्सप्रेस (22145): यह ट्रेन अब भोपाल स्टेशन से रात 11:05 बजे के स्थान पर 5 मिनट पहले यानी रात 11:00 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर (इंटरसिटी): यह गाड़ी अब शाम 5:00 बजे की जगह 10 मिनट देरी से शाम 5:10 बजे प्रस्थान करेगी।
- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (14814): इस ट्रेन के समय में 15 मिनट की कटौती की गई है। अब यह शाम 4:55 के बजाय शाम 4:40 बजे भोपाल से चलेगी।
- रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस (12185): रानी कमलापति स्टेशन से यह ट्रेन अब रात 10:00 बजे के बजाय 5 मिनट पहले यानी रात 9:55 बजे रवाना होगी।
- भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस (12197): ग्वालियर जाने वाली इस ट्रेन का नया समय अब दोपहर 1:15 के स्थान पर दोपहर 1:10 बजे तय किया गया है।
- भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस (19712): राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए अब यह ट्रेन शाम 4:35 के बजाय शाम 4:30 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
- रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस (22172): पुणे जाने वाली यह ट्रेन अब दोपहर 3:50 के बजाय 10 मिनट पहले यानी दोपहर 3:40 बजे रवाना होगी।
- रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल (01665): इस ट्रेन के समय में सबसे अधिक 20 मिनट का बदलाव हुआ है। अब यह दोपहर 3:40 के स्थान पर दोपहर 3:20 बजे स्टेशन छोड़ देगी।
ज्यादातर ट्रेनों के समय को 5 से 20 मिनट पहले किया गया है। अतः यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे स्टेशन पर निर्धारित समय से थोड़ा पहले पहुँचें ताकि उनकी ट्रेन न छूटे। (Bhopal Railway News)
गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने का नया समय
- रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12185): अब रीवा स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे के बजाय 5 मिनट पहले सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी।
- भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस (11272): इटारसी पहुंचने के समय में देरी हुई है, अब यह दोपहर 12:30 के बजाय दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी।
- कटनी-बीना एक्सप्रेस (11602): बीना पहुंचने के समय में बड़ा बदलाव है, अब यह शाम 7:05 के बजाय रात 8:00 बजे पहुँचेगी।
- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236): भोपाल पहुंचने वाले यात्री ध्यान दें, यह ट्रेन अब शाम 5:18 के बजाय शाम 5:00 बजे पहुँच जाएगी।
- ग्वालियर-बीना (51884): यह ट्रेन बीना स्टेशन पर शाम 4:25 के बजाय अब शाम 4:20 बजे पहुंचेगी।
- कोटा-बीना (11603): बीना पहुंचने का नया समय शाम 4:55 के स्थान पर शाम 4:50 बजे होगा।
- प्रयागराज छिवकी-इटारसी (11274): यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पर सुबह 11:30 के बजाय अब दोपहर 1:20 बजे पहुंचेगी।
मध्यवर्ती (बीच के) स्टेशनों पर नया शेड्यूल
- बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस (18234): इटारसी स्टेशन पर अब यह रात 1:35 बजे आएगी और 1:40 बजे रवाना होगी।
- रानी कमलापति-रीवा (12185): बीना स्टेशन पर अब इसका समय रात 12:25 बजे आगमन और 12:30 बजे प्रस्थान रहेगा।
- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (14814): रूठियाई स्टेशन पर अब यह रात 11:25 बजे पहुँचकर 11:30 बजे आगे बढ़ेगी।
15 मिनट पहले इटारसी आएगी ये ट्रेनें
दोपहर के समय इटारसी से गुजरने वाली चार प्रमुख ट्रेनों के समय में 15 मिनट की कटौती की गई है। अब ये ट्रेनें दोपहर 12:35 के बजाय 12:20 बजे पहुँचेंगी और 12:30 बजे रवाना हो जाएँगी।
- दरभंगा-मैसूर एक्सप्रेस (12577)
- सहरसा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (22351)
- पटना-बेंगलुरु एक्सप्रेस (22353)
- हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (22642)
यात्रियों के लिए रेलवे का सुझाव
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले 'रेल मदद 139' डायल करके या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) के माध्यम से अपनी ट्रेन का सही समय जरूर पता कर लें, ताकि स्टेशन पर किसी भी तरह की असुविधा न हो।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें