Advertisment

DPR में कार्य विभाजन: पूर्व आदेश में संशोधन, अपर संचालक गणेश जायसवाल को अधिमान्यता, पत्रकार-कल्याण विभाग की जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क संचालनालय में पदस्थ अधिकारियों के मध्य किए गए कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में संचालनालय द्वारा आदेश क्रमांक ए-2-2/2026/जसंसं//स्था./भोपाल, दिनांक 07 जनवरी 2026 को जारी किया गया।

author-image
Preeti Dwivedi
breaking news

Public Relations Directorate Work Allocation New Order: मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क संचालनालय में पदस्थ अधिकारियों के मध्य किए गए कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में संचालनालय द्वारा आदेश क्रमांक ए-2-2/2026/जसंसं//स्था./भोपाल, दिनांक 07 जनवरी 2026 को जारी किया गया।

Advertisment

जारी आदेश के अनुसार, पूर्व में जारी आदेश क्रमांक ए-2-2/2025/जसंसं//स्था./6357, दिनांक 04 दिसंबर 2025 में आंशिक संशोधन करते हुए अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं।

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

अपर संचालक गणेश जायसवाल को अधिमान्यता, पत्रकार कल्याण एवं पंजीयन से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं। इस कार्य में उप संचालक (प्रभार)  के.के. जोशी और सहायक संचालक (प्रभार) राजेश पांडे सहयोग करेंगे।

शासन और सीएम कार्यालय से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी

शासन, लेखा, भंडार, वाहन, शिकायत, सीएम हेल्पलाइन तथा माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रालय से संबंधित समन्वय कार्य अपर संचालक गणेश जायसवाल के अधीन रहेंगे।  इन कार्यों में उप संचालक एवं आहरण-संवितरण अधिकारी अवनीश सोमकंवर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी (प्रभार) अनिल वशिष्ठ और सहायक संचालक अंकुश मिश्रा की भूमिका रहेगी।

Advertisment

विज्ञापन और सोशल मीडिया कार्यों का दायित्व

मासिक, पाक्षिक, त्रैमासिक पत्रिकाओं एवं अन्य प्रकाशनों से संबंधित विज्ञापन कार्य तथा सोशल मीडिया से जुड़े समस्त विज्ञापन कार्यों का संचालन अपर संचालक  गणेश जायसवाल के मार्गदर्शन में किया जाएगा। इस कार्य के लिए संयुक्त संचालक पंकज मिश्रा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी अखिल परते,  शिवम शुक्ला और सहायक संचालक  अनुराग उइके को जिम्मेदारी दी गई है।

शेष कार्य विभाजन रहेगा यथावत

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शेष कार्य विभाजन पूर्ववत रहेगा और यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। आदेश पर आयुक्त, जनसंपर्क, मध्यप्रदेश – दीपक सेनसेना के हस्ताक्षर हैं। आदेश की प्रतिलिपि संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों, मंत्रालय, संभागीय एवं जिला जनसंपर्क अधिकारियों को भेज दी गई है।

Public Relations Directorate Work Allocation New Order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें