/bansal-news/media/media_files/2026/01/11/narmadapuram-youth-beaten-up-half-naked-viral-video-police-action-hindi-news-zvj-2026-01-11-09-32-43.jpg)
Narmadapuram Youth Beaten Video Viral: नर्मदापुरम में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे सरेआम दुकानों में घुसकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। देहात थाना क्षेत्र में एक युवक को किराना दुकान के अंदर और बाहर खींचकर पीटने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने न केवल युवक के साथ मारपीट की, बल्कि उसे अर्धनग्न (कपड़े उतारकर) कर अपमानित भी किया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
नर्मदापुरम में सरेआम गुंडागर्दी
नर्मदापुरम के देहात थाना इलाके से गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई। फरियादी अभिषेक त्रिपाठी नर्मदा अस्पताल के पास स्थित एक किराना दुकान पर सामान लेने पहुँचा था। तभी क्षेत्र का आदतन बदमाश सौरभ शर्मा अपने एक साथी के साथ वहाँ पहुँचा और पुरानी रंजिश के चलते अभिषेक पर हमला बोल दिया। बदमाश ने साथी के साथ मिलकर युवक को दुकान में घुसकर पीटा और अर्धनग्न किया। वारदात 8 जनवरी की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज 3 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाशों ने युवक को पकड़कर उसके कपड़े उतार दिए और उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटते रहे। बदमाश युवक को दुकान के अंदर से खींचकर बाहर सड़क पर ले आए और वहाँ भी बेरहमी से पिटाई जारी रखी। वारदात के समय दुकान में मौजूद एक महिला घबराकर दूर हट गई, जबकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बदमाशों के खौफ के आगे कोई टिक नहीं सका।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
हैरान करने वाली बात यह है कि घटना 8 जनवरी की है, लेकिन पुलिस ने एफआईआर 9 जनवरी को दर्ज की। आज तीन दिन बीत जाने और वीडियो वायरल होने के बाद भी मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा और उसका साथी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
इलाके में दहशत का माहौल
पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें बदमाश युवक को दुकान से बाहर खींचते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं कि सरेआम भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना कैसे हो सकती है। मारपीट की इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था और पुलिस की मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस– जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले पर एसडीओपी जितेंद्र पाठक का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण यह मारपीट हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नई न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296(बी), 115(2), और 351 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Narmadapuram assault case in shop, Narmadapuram news, Narmadapuram Youth Beaten Video, Narmadapuram Crime News, Youth Beaten Video Viral, Narmadapuram police, MP news, Narmadapuram Brutal Assault Case, Public Assault Madhya Pradesh
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें