Advertisment

हम्माली के पैसों पर भी नजर: सोहागपुर में सहकारी बैंक प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, 2 लाख के चेक के बदले मांगा था कमीशन

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने सोहागपुर में कार्रवाई करते हुए जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

author-image
Vikram Jain
Narmadapuram sohagpur district cooperative bank manager arrested bribe lokayukta hindi news zvj

Narmadapuram Sohagpur Bank Manager Rishwat Case Lokayukta Action: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस लगातार घूसखोरों को पकड़ रही है, लेकिन इसके बाद भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर से सामने आया है। जहां भोपाल लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला सहकारी बैंक मर्यादित के शाखा प्रबंधक को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रबंधक ने धान खरीदी की हम्माली और वेतन भुगतान के एवज में 10% रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के दौरान बैंक में मौजूद अन्य कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई को पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर अंजाम दिया गया।

Advertisment

बैंक मैनेजर पर लोकायुक्त पुलिस का शिकंजा

सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सोहागपुर स्थित जिला सहकारी बैंक मर्यादित से सामने आया है, जहाँ के शाखा प्रबंधक दिनेशचंद दुबे (उर्फ बबला दुबे) को लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भुगतान के बदले मांगा 10% कमीशन

दरअसल, आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित के प्रबंधक शिकायतकर्ता कैलाश कुशवाह ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी समिति द्वारा शासकीय समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। कर्मचारियों के वेतन और धान खरीदी की हम्माली का भुगतान करने के एवज में शाखा प्रबंधक दिनेशचंद दुबे द्वारा प्रत्येक 1 लाख रुपये के भुगतान पर 10 प्रतिशत की रिश्वत मांगी जा रही थी।

2 लाख के चेक के लिए मांगी घूस

आवेदक कैलाश कुशवाह को हम्माली भुगतान का 2 लाख रुपये का चेक बैंक से जारी करवाना था। इसके बदले आरोपी प्रबंधक ने 20,000 रुपये की मांग की। लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप दल का गठन किया। जिसके बाद डीएसपी बीएम द्विवेदी और निरीक्षक रजनी तिवारी के नेतृत्व में टीम सोहागपुर पहुंची। जैसे ही आवेदक ने रिश्वत के पैसे थमाए, टीम ने आरोपी प्रबंधक को रंगे हाथों पकड़ लिया।

Advertisment

रिश्वतखोर प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा-7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान बैंक में मौजूद अन्य कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गया।

Narmadapuram Rishwat Case, sohagpur district cooperative bank manager arrested, bhopal Lokayukta Action, bhopal Lokayukta, Sohagpur Lokayukta Raid, Sohagpur Rishwat Case, Narmadapuram news, MP Government Employee Bribery

narmadapuram news Bhopal Lokayukta action bhopal Lokayukta Narmadapuram Rishwat Case sohagpur district cooperative bank manager arrested MP Government Employee Bribery Sohagpur Lokayukta Raid Sohagpur Rishwat Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें