/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/nanded-special-train-2026-01-20-18-15-17.jpg)
Nanded Special Train: नांदेड़ में गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां शहीदी दिवस 24 और 25 जनवरी को मनाया जा रहा है। नांदेड़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने चंड़ीगढ़ और हजरत निजामुद्दीन से अतिरिक्त दो आरक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों से खास तौर पर मध्यप्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन विशेष ट्रेनों के स्टॉपेज से मध्य प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को नांदेड़ पहुंचने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारिणी और आरक्षण की स्थिति की जानकारी जरूर मालूम कर लें।
एमपी के इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
ये दोनों स्पेशल ट्रेनें बीना जंक्शन, भोपाल जंक्शन और इटारसी जंक्शन होकर गुजरेंगी। इससे सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को नांदेड़ आने-जाने के लिए सीधी रेल सुविधा मिलेगी। आम दिनों में सीमित विकल्प होने के चलते यात्रियों को जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वह इन स्पेशल ट्रेनों से काफी हद तक दूर होगी।
चंडीगढ़-नांदेड़-चंडीगढ़ स्पेशल
रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 04524/04523 चंडीगढ़-नांदेड़-चंडीगढ़ आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
चंडीगढ़ से प्रस्थान: 23 और 24 जनवरी 2026
नांदेड़ से प्रस्थान: 25 और 26 जनवरी 2026
भोपाल जंक्शन पर पहुंचने का समय
चंडीगढ़ से आने पर: रात 9:50 बजे आगमन, 9:55 बजे प्रस्थान
नांदेड़ से आने पर: दोपहर 2:00 बजे आगमन, 2:10 बजे प्रस्थान
हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल
गाड़ी संख्या 04494/04493 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी।
हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान: 23 और 24 जनवरी 2026
नांदेड़ से प्रस्थान: 24 और 25 जनवरी 2026
ये भी पढ़ें: MP Pensioners Case: मप्र के साढ़े तीन लाख पेंशनरों को बड़ी राहत, 32 माह का एरियर्स 6% ब्याज सहित मिलेगा
भोपाल जंक्शन पर पहुंचने का समय
निजामुद्दीन से आने पर: रात 10:25 बजे आगमन, 10:30 बजे प्रस्थान
नांदेड़ से आने पर: दोपहर 12:10 बजे आगमन, 12:15 बजे प्रस्थान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us