/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/mp-weather-update-rain-mavtha-forecast-western-disturbance-january-2026-hindi-news-zvj-2026-01-21-23-07-01.jpeg)
MP Weather Update January 2026: मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलता नजर आ रहा है। हवा में दोबारा ठंडक घुल गई है। हल्की फुहार महसूस हो रही है। बादलों का साया है और धूप-छांव का खेल चल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हो रहे 'वेस्टर्न डिस्टरबेंस' (पश्चिमी विक्षोभ) के प्रभाव से 2 से 3 दिनों के अंदर मावठा गिरने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बादल बरस सकते हैं, जिसका सीधा असर तापमान और फसलों पर पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार 23 से 25 जनवरी के बीच प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और रीवा संभाग में बारिश होने के आसार है।
एमपी में फिर सक्रिय होगा नया सिस्टम
मध्यप्रदेश में उतार-चढ़ाव भरे मौसम के बीच अब बारिश की एंट्री होने जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 जनवरी की रात से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करना शुरू कर देगा। इसका असर प्रदेश में 23 जनवरी से दिखाई देने लगेगा। बुधवार से ही राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बादलों का डेरा है, जो आने वाले दिनों में बारिश का संकेत दे रहे हैं।
बारिश और मावठा से बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में बारिश का यह पैटर्न पिछले कुछ सालों से लगातार देखा जा रहा है। इस बार भी 23 से 25 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड के इलाकों में हल्की बौछारें पड़ने की उम्मीद है। यदि बारिश होती है, तो दिन के तापमान में भारी गिरावट आएगी और ठंड का एक और छोटा दौर प्रदेशवासियों को ठिठुराएगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग के मुरैना, दतिया, श्योपुर और भिंड के अलावा टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, पन्ना, सतना और रीवा जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
मावठा और फसलों पर असर
भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों जैसे रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर और देवास में मावठा गिर सकता है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, असमय बारिश से दलहन और तिलहन की फसलों को नुकसान पहुँच सकता है।
तापमान में होगा बदलाव
वर्तमान में सुबह और रात के समय ठंड बनी हुई है, जबकि दोपहर में धूप तेज हो रही है। बारिश के बाद उत्तरी हवाओं के चलने से रात के साथ-साथ दिन का पारा भी तेजी से नीचे गिरेगा। बारिश के बाद प्रदेश में ठंड का असर फिर से बढ़ेगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।
MP Weather Update, MP Weather Update 21 January 2026, MP Weather Forecast, Western Disturbance, Rain in Gwalior, Mavtha in Madhya Pradesh MP Weather
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us