/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/mp-weather-update-january-2026-2026-01-22-21-42-45.jpeg)
MP Weather Update January 2026: मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। दिन में हल्की गर्मी और रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है, लेकिन प्रदेश में फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है, ठंड एक बार फिर बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इस सिस्टम के प्रभाव से कल से ग्वालियर-चंबल संभाग सहित बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आएगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। 26 जनवरी से एक और मजबूत सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे पारा 3 डिग्री तक गिरेगा।
'मावठा' बढ़ाएगा ठंड, कोहरे की भी होगी एंट्री
मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। पिछले कुछ दिनों से दिन में निकल रही तेज धूप ने लोगों को यह अहसास करा दिया था कि ठंड विदा हो गई है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने इसे गलत साबित कर दिया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, जिसका असर अगले 24 घंटों में दिखाई देने लगेगा।
इस सिस्टम के कारण न केवल उत्तर मध्यप्रदेश में बारिश होगी, बल्कि हवाओं के रुख में बदलाव के कारण नमी बढ़ेगी, जिससे रात के तापमान में कमी आएगी। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। प्रदेश के कई हिस्सों में विशेषकर उत्तरी बेल्ट में कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं बुंदेलखंड के निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। फिलहाल किसी भारी बारिश या ओलावृष्टि की चेतावनी नहीं है।
26 जनवरी से फिर आएगा मजबूत सिस्टम
जनवरी के अंतिम सप्ताह में एक और शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश को प्रभावित करेगा। 26 जनवरी के आसपास आने वाला यह सिस्टम पहले वाले से अधिक सक्रिय हो सकता है, जिससे पूरे प्रदेश में बादल छाएंगे और नमी बढ़ने से सर्दी का अहसास तेज होगा।
क्या ठंड का दौर खत्म हो गया?
दिन में धूप निकलने से लोगों को लग रहा है कि ठंड जा चुकी है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अभी गर्म कपड़े पैक करने की जल्दबाजी न करें। डॉ. दिव्या के अनुसार, "अभी ठंड का सीजन खत्म नहीं हुआ है। फरवरी के मध्य तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।" जैसे ही यह पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, उसके बाद तीन दिनों तक मिनिमम टेंपरेचर (रात का तापमान) फिर से गिरेगा। भोपाल समेत कई जिलों में तापमान 1 से 2 डिग्री और ग्वालियर-चंबल में 2 से 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है।
तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में बारिश का यह पैटर्न पिछले कुछ सालों से लगातार देखा जा रहा है। जैसे ही बारिश का यह दौर थमेगा, उत्तरी हवाएं प्रदेश में प्रवेश करेंगी। इसके असर से भोपाल समेत कई जिलों में रात का पारा 1 से 2 डिग्री और ग्वालियर-चंबल में 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है। मौसम विभाग ने फरवरी मध्य तक ठंड का असर बने रहने का अनुमान लगाया है। (Rain and Mavtha in MP)
MP Weather Update, MP Weather Update 22 January 2026, MP Weather Forecast, IMD MP Alert, Western Disturbance, Rain in Gwalior, Mavtha in Madhya Pradesh, MP Weather, Rain and Mavtha possibility in MP, Winter Rain Alert MP
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us