Advertisment

MP का मौसम: मंदसौर में पारा 2.5 डिग्री, बर्फीली हवाओं से ठिठुरे लोग, 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

MP Weather Update:  मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश को कंपकंपा दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश में इस सीजन की सबसे कड़ी ठंड भी दर्ज की जा रही है। वहीं मंदसौर में न्यूनतम तापमान गिरकर महज 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

author-image
anjali pandey
new poster 1 (95)

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश को कंपकंपा दिया है। इतना ही नहीं प्रदेश में इस सीजन की सबसे कड़ी ठंड भी दर्ज की जा रही है। वहीं मंदसौर में न्यूनतम तापमान गिरकर महज 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शनिवार की सुबह 15 से अधिक जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा। इसके साथ ही  शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी और मैहर में मौसम विभाग ने कोल्ड वेव (शीतलहर) का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

WhatsApp Image

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मध्यप्रदेश पर दिख रहा है। यही कारण है कि अगले 2 से 3 दिन तक प्रदेश में तेज सर्दी बनी रहेगी। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, 19 जनवरी से उत्तर-पश्चिम भारत में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा। यदि यह सिस्टम मजबूत रहा तो 20–21 जनवरी के बाद बादल और हल्की बारिश की स्थिति भी बन सकती है।

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

क्रमशहर / स्थानन्यूनतम तापमान (°C)
1मंदसौर2.5
2करौंदी (कटनी)2.7
3गिरवर (शाजापुर)3.3
4कल्याणपुर (शहडोल)3.5
5पचमढ़ी (नर्मदापुरम)3.8
6राजगढ़4.5
7उमरिया5.3
8मंडला5.6
9रीवा5.8
10मलाजखंड (बालाघाट)6.1
11दतिया6.8
12रायसेन6.8
13नौगांव (छतरपुर)6.8
14खजुराहो (छतरपुर)7.0
15शिवपुरी7.0
16छिंदवाड़ा7.6
17सतना7.6
18दमोह7.8
19बैतूल8.2
20श्योपुर8.6
21धार9.0
22खंडवा9.0
23सीधी9.2
24रतलाम9.2
25गुना9.3
26नरसिंहपुर10.0
27खरगोन10.0
28सागर10.4
29सिवनी10.4
30टीकमगढ़10.5
31नर्मदापुरम10.9
32ग्वालियर5.9
33भोपाल6.0
34इंदौर6.2
35उज्जैन7.5
36जबलपुर8.8

बड़े शहरों में भी कांपी रात

शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में प्रदेश के कई शहरों के तापमान और लुढ़क गए। जिसमें मंदसौर सबसे ठंडा रहा। कटनी के करौंदी में पारा 2.7 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 3.3 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 3.5 डिग्री और प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही राजगढ़ में तापमान 4.5 डिग्री, उमरिया में 5.3, मंडला में 5.6, रीवा में 5.8 और मलाजखंड में 6.1 डिग्री दर्ज किया गया। दतिया, रायसेन और नौगांव में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Advertisment

वहीं प्रदेश के बड़े शहर भी ठंड की चपेट में हैं। ग्वालियर में 5.9 डिग्री, भोपाल में 6, इंदौर में 6.2, उज्जैन में 7.5 और जबलपुर में 8.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

इधर शनिवार सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा।  राजगढ़ में विजिबिलिटी घटकर 50 से 200 मीटर तक रह गई। भोपाल, ग्वालियर, सतना,  दतिया, रीवा और खजुराहो में दृश्यता 1 किलोमीटर रही, जबकि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नर्मदापुरम, सागर समेत कई शहरों में 1 से 2 किलोमीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दिया।  दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा असर मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस पर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पंजाब मेल और जनशताब्दी समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट आ रही हैं।

ये भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 17 January 2026: मेष के अटके काम होंगे पूरे, वृष का मौज मस्ती में बीतेगा दिन, मिथुन कर्क दैनिक राशिफल

Advertisment
mp weather update MP Weather Update 17 January
Advertisment
चैनल से जुड़ें