/bansal-news/media/media_files/2026/01/07/mp-weather-update-cold-wave-alert-bhopal-breaks-10-year-record-school-holiday-hindi-news-zvj-2026-01-07-08-21-06.jpg)
Madhya Pradesh Weather 7 January 2026: मध्यप्रदेश इस समय भीषण शीतलहर और उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं की चपेट में है। प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजगढ़ में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि राजधानी भोपाल में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि शिक्षा विभाग को कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित करने पर मजबूर कर दिया है।
इंदौर, ग्वालियर और रायसेन सहित कई शहरों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। मंगलवार-बुधवार की रात कई शहरों में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कई जिलों में 'कोल्ड वेव' का अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी
मध्यप्रदेश के मौसम में आए अचानक बदलाव ने पूरे प्रदेश को ठिठुरा दिया है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। राजगढ़ जिला प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। वहीं, राजधानी भोपाल में सर्दी ने पिछले एक दशक का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, यहाँ तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो 2015 के बाद सबसे कम है।
स्कूलों में घोषित हुई छुट्टियां
शीतलहर के साथ ही बढ़ती ठंड और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इंदौर, रायसेन, ग्वालियर और नर्मदापुरम के स्कूलों में बुधवार को भी छुट्टी रहेगी। वहीं, भोपाल, धार, सीहोर, अनूपपुर, बड़वानी, मुरैना और खरगोन जैसे जिलों में स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9 बजे के बाद कर दिया गया है।
इससे पहले कड़ाके की ठंड को देखते हुए इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, विदिशा, ग्वालियर, अशोकनगर, रायसेन, आगर-मालवा, भिंड, टीकमगढ़, हरदा, नीमच, रतलाम, राजगढ़, मंडला, जबलपुर, दमोह, डिंडौरी, नर्मदापुरम, झाबुआ, छतरपुर, सीधी, बैतूल समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई थी।
अलर्ट: इन जिलों में चलेगी 'कोल्ड वेव'
मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर में तीव्र शीतलहर (Cold Wave) चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा विदिशा और नरसिंहपुर जैसे जिलों में 'कोल्ड डे' की स्थिति बनी रहेगी।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
- राजगढ़: 2.0°C
- भोपाल: 3.8°C
- शाजापुर: 3.7°C
- रीवा: 4.0°C
- इंदौर: 8.6°C
कोहरे ने थामी रफ्तार, ट्रेनें घंटों लेट
मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बुधवार की सुबह एक सफेद चादर के साथ हुई। ग्वालियर-चंबल संभाग से लेकर राजधानी भोपाल तक घना कोहरा (Dense Fog) इस कदर छाया रहा कि चंद मीटर की दूरी पर भी देख पाना नामुमकिन हो गया। दतिया और ग्वालियर जैसे इलाकों में 'जीरो विजिबिलिटी' के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई और वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट जलाकर रेंगने को मजबूर दिखे।
कोहरे की इस मार ने केवल सड़क ही नहीं, बल्कि रेल और हवाई यातायात को भी पटरी से उतार दिया है। दिल्ली की ओर से आने वाली मालवा एक्सप्रेस और सचखंड एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें 6 घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं।
क्यों खास है जनवरी की ठंड?
विशेषज्ञों के अनुसार, जनवरी का महीना मौसम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता है। जिस तरह मानसून में जुलाई-अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश होती है, उसी तरह दिसंबर और जनवरी में उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाएं मध्यप्रदेश के तापमान को गिरा देती हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण इस महीने में 'मावठा' (बेमौसम बारिश) की भी संभावना बनी रहती है।
Cold Wave Alert, Bhopal Breaks 10-Year Record, MP Weather Forecast 2026, mp weather update, MP Weather 7 January 2026, MP Weather News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें