एमपी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव: भोपाल, ग्वालियर, मंदसौर, सतना समेत प्रदेश के 28 जिलों में आज गिरेगा पानी, बिजली कड़केगी

MP Weather Update 27 January 2026: मध्य प्रदेश में मंगलवार, 27 जनवरी 2026 से मौसम बदल जाएगा। करीब दो दिन प्रदेश के 28 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

MP Weather Update 27 January 2026

MP Weather Update 27 January 2026: मध्य प्रदेश में मंगलवार, 27 जनवरी 2026 से मौसम बदल जाएगा। करीब दो दिन प्रदेश के 28 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

भोपाल मौसम केंद्र की सीनियर वैज्ञानिक डॉ दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि ताजा फोरकास्ट के मुताबिक, एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इस्ट की ओर रुख कर रहा है, जिससे क्लाउडिंग एमपी में आ गया है। जिस वजह से मंगलवार से प्रदेश के नॉर्थ, सेंट्रल और इस्ट रीजन में खासकर भोपाल, ग्वालियर, मंदसौर और सतना समेत अन्य क्षेत्रों में ​गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। अगले दिन एमपी के सेंट्रल रीजन में इसका प्रभाव कम हो जाएगा। 

30 जनवरी को एक्टिव होगा नया सिस्टम

अगले 48 घंटों में ग्वालियर, चंबल और रीवा रीजन में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। बुधवार को नॉर्थ और इस्ट इलाकों में मावठा गिर सकता है। 29 जनवरी को मौसम सामान्य रहेगा। 30 जनवरी से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जो प्रदेश के अधिकांश इलाकों में ठंड बढ़ाएगा।

10°C से कम तापमान वाले जिलों की लिस्ट

राजगढ़ 6.6
ग्वालियर7.8
दतिया 8.0
शिवपुरी8.0
पचमढ़ी 8.2
नौगांव8.6
श्योपुर9.4
खजुराहो10.0

प्रदेश के 5 सबसे ठंडे शहर

शहर जिला

 न्यूनतम तापमान 

राजगढ़ 

6.6

ग्वालियर 

7.8

दतिया/शिवपुरी 

8.0

पचमढ़ी 

8.2

नौगांव (छतरपुर)

8.6

देखें मैप...

गरज-चमक के साथ बारिश संभावना

भोपाल, विदिशा, सिहोर, देवास, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, शाजापुर, राजगढ़, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना जिले शामिल हैं।

27 Jan 2026 MP Map (2)

गरज-चमक के साथ बारिश संभावना

ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, रीवा, मउगंज, सीधी, सिंगरौली जिले शामिल हैं।

28 Jan 2026 MP Map (2)

29 Jan 2026 MP Map (2)

ये भी पढ़ें: भोपाल के 65 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती: टीटी नगर, साकेत नगर, अलकापुरी समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

30 Jan 2026 MP Map

ये भी पढ़ें: भोपाल फ्लाइट शेड्यूल: पुणे के लिए इंडिगो की पहली उड़ान, दिल्ली की सबसे ज्यादा फ्लाइट्स, जानें पूरा टाइम टेबल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article