Advertisment

भोपाल के 65 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती: टीटी नगर, साकेत नगर, अलकापुरी समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut 27 January 2026: भोपाल शहर के नए और पुराने 65 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 27 January 2026: भोपाल शहर के नए और पुराने 65 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है।

Advertisment

भोपाल बिजली कंपनी की ओर से दो दिन के गेप के बाद बड़ी बिजली कटौती का प्लान तैयार किया है। जिसके मुताबिक, अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे से मेंटेनेंस काम शुरू किया जाएगा। जहां करीब शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसमें करीब 
57 से अधिक इलाकों में छह घंटे तक बिजली बंद रहेगी। जबकि 4 से अधिक इलाकों में पांच घंटे और 4 से अधिक क्षेत्रों में सात घंटे तक मेंटेनेंस का काम चलेगा।

बिजली कटौती का शेड्यूल

इलाका: एमपी एमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक, उत्तरी टीटी नगर, गंगोत्री भवन, प्रियदर्शनी, दशहरा मैदान।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
काम: पोल निर्माण

इलाका: अहिंसा विहार, वर्धमान ग्रीन सिटी, आकांछा, बैंक ऑफिसर पब्लिक स्कूल, झील नगर, एसबीआई, भवानी कैंपस।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
काम: एसएसटीडी के अंतर्गत कवर्ड कंडक्टर स्ट्रिंगिंग कार्य। 

Advertisment

इलाका: लेबर कॉलोनी, अजंता कॉम्प्लेक्स, अप्सरा कॉम्प्लेक्स, रविदास नगर, शांति नगर, भारत नगर, कर्मवीर नगर, राज सम्राट, भवानी नगर।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
काम: एसएसटीडी के अंतर्गत कंडक्टर स्ट्रिंगिंग का कार्य शामिल है।

इलाका: पटेल नगर डी-सेक्टर, रायसेन रोड, एनआईबीडी कैपस, वर्धमान, एनआरआई एचटी, ओरिंटल स्कूल, नागपुर अस्पताल, लक्ष्मी अस्पताल, मारुति अस्पताल, अथ्रव अस्पताल।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
काम: एसटीसी कार्य के अंतर्गत इंटरकनेक्शन

इलाका: बालविहार चारी, लक्ष्मी टॉकीज रोड, सराय लक्ष्मी टॉकीज, राजा जी कुवा, नेहरू रोड, बेलदारपुरा, ओल्ड सैफिया, कोलिज रोड, अली गंज, जुमेराती।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
काम: 5% सुपर विजन एवं निर्माण कार्य

Advertisment

ये भी पढ़ें:भोपाल फ्लाइट शेड्यूल: पुणे के लिए इंडिगो की पहली उड़ान, दिल्ली की सबसे ज्यादा फ्लाइट्स, जानें पूरा टाइम टेबल

इलाका: 2ए साकेत नगर, अलकापुरी, शक्ति नगर, बीएसएस कॉलेज, दुर्गा नगर, रेलवे कॉलोनी, बैकुंड अपार्टमेंट, शक्ति नगर, ए-सेक्टर, दुर्गा मंदिर पहाड़ी क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
काम: एलटी शक्ति नगर जोन द्वारा आरडीएसएस कार्य।

इलाका: रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, एलआईजी क्वार्टर।
टाइम: सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक।
काम: एलटी शक्ति नगर जोन द्वारा आरडीएसएस कार्य।

Advertisment

इलाका: विधायक आवास, मालवीय नगर, आईडीबीआई बैंक, विधायक क्वार्टर समेत सभी निकटतम क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
काम: नंगे कंडक्टर से ढके कंडक्टर प्रतिस्थापन कार्य

इलाका: कैलाश नगर, रचना नगर, शांति निकेतन, जनता क्वार्टर, भारती निकेतन।
टाइम: सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक।
काम: एलटी शक्ति नगर जोन द्वारा आरडीएसएस कार्य।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं का असर: राजगढ़ में कोल्ड डे, रीवा में विजिबिलिटी 50 मीटर, धार-रतलाम में दिन में बढ़ी ठंड

Advertisment
hindi news bhopal news MP news Bhopal Power Cut
Advertisment
चैनल से जुड़ें