Advertisment

MP के 20 जिलों में कोहरा: भोपाल में बादल और धुंध, आंधी-बारिश से होगी फरवरी की शुरुआत, 3 दिन का अलर्ट, ठंड भी सताएगी

मध्य प्रदेश का उत्तरी हिस्सा कोहरे में ढका हुआ है। ग्वालियर, रीवा सहित 20 जिलों में मध्यम से घने कोहरे का प्रभाव है। इसके बाद आंधी-बारिश का सिलसिला शुरू होगा। मौसम विभाग ने 1, 2 और 3 फरवरी को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Rain Alert (3)

MP Weather Rain Alert: मध्य प्रदेश का उत्तरी हिस्सा कोहरे में ढका हुआ है। ग्वालियर, रीवा सहित 20 जिलों में मध्यम से घने कोहरे का प्रभाव है। इसके बाद आंधी-बारिश का सिलसिला शुरू होगा। मौसम विभाग ने 1, 2 और 3 फरवरी को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, प्रदेश के उत्तरी हिस्से जैसे ग्वालियर, चंबल, सागर और उज्जैन संभाग में इसका सबेस ज्यादा प्रभाव रहेगा।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण ऐसा होगा। 2 और 5 फरवरी को पश्चिम-उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय रहेगा। इसका असर एमपी में भी देखने को मिलेगा। यानी, 10 फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

weather 31

फरवरी में 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम

  • 1 फरवरी- ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गरज-चमक और बारिश का अलर्ट है।

  • 2 फरवरी- नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में बारिश की संभावना है।

  • 3 फरवरी- ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक और आंधी का दौर भी बना रहेगा।

Weather 1fab

प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर

बारिश की शुरुआत होने से पहले प्रदेश में कोहरे का असर भी है। शनिवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया हुआ है।  भोपाल सहित अन्य जिलों में भी कोहरे का असर है।

Advertisment

Weather Fab3

सिस्टम की वापसी के बाद ठंड का एक और दौर

पहाड़ी राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। इस वजह से शुक्रवार को समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर करीब 204 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। इसका असर एमपी में भी दिखाई दे रहा है। सर्द हवा की वजह से ग्वालियर-ंचंबल और बुंदेलखंड के कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट देखी गई।

मौसम विभाग के अनुसार जब सिस्टम वापस लौटेगा तो ठंड का एक दौर और आएगा। प्रदेश में दिन-रात के तापमान में  भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

सतना में घना कोहरा, राजगढ़ सबसे ठंडा

शुक्रवार सुबह सतना में इतना घना कोहरा था कि 50 मीटर के बाद कुछ भी देखना मुश्किल था। वहीं, रात में भोपाल, ग्वालियर समेत करीब 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, मंदसौर, कटनी, शाजापुर, ग्वालियर, राजगढ़, पचमढ़ी, खजुराहो, दमोह, रीवा, रायसेन, शिवपुरी, दतिया, गुना, उमरिया, नौगांव, श्योपुर, धार, मंडला, रतलाम, टीकमगढ़, सागर, सतना में न्यूनतम टेम्प्रेचर 10 डिग्री से कम रहा।

ये भी पढ़ें: MP OBC Reservation: 27% आरक्षण पर सभी दल एकमत, 13% होल्ड कैंडिडेट्स को एज लिमिट पूरी करने से पहले नौकरी दिलाने के प्रयास

mp-weather-rain-alert
Advertisment
चैनल से जुड़ें