Advertisment

MP हॉक फोर्स के 61 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन: नक्सलियों के खात्मे में रही इनकी भूमिका, कॉन्स्टेबल से SI तक प्रमोट

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ सफलता दिलाने वाले हॉक फोर्स के 61 जवानों को पुलिस मुख्यालय ने प्रमोट किया है। इन सभी को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।

author-image
BP Shrivastava
MP Police Promotion

MP Police Promotion: मध्यप्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ मिली बड़ी सफलता के बाद पुलिस मुख्यालय ने हॉक फोर्स के जवानों को प्रमोशन किए हैं। नक्सल मुठभेड़ों में साहसिक और निर्णायक भूमिका निभाने वाले 61 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का फैसला लिया गया है। इनमें से 60 पुलिसकर्मियों को शीघ्र पदोन्नति दी जाएगी, जबकि एक जवान का प्रमोशन का लिफाफा फिलहाल सील कर दिया गया है।

Advertisment

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ये सभी जवान विशेष सशस्त्र बल (SAF) और बालाघाट जिला पुलिस बल से जुड़े हैं। इन कर्मियों को प्रतिबंधित माओवादी संगठन के जीआरबी डिवीजन के मलाजखंड दलम से जुड़े चार एरिया कमेटी सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराने की कार्रवाई के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। मारे गए नक्सलियों में रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी (पति चंदू उर्फ देवचंद), सुमन, इमला उर्फ तुलसी और रवि मडावी उर्फ बदरेको शामिल हैं।

जवानों का इसलिए मिला प्रमाशन

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ये सभी जवान विशेष सशस्त्र बल (SAF) और बालाघाट जिला पुलिस बल से जुड़े हैं। इन कर्मियों को प्रतिबंधित माओवादी संगठन के जीआरबी डिवीजन के मलाजखंड दलम से जुड़े चार एरिया कमेटी सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराने की कार्रवाई के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। मारे गए नक्सलियों में रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु हिडामी (पति चंदू उर्फ देवचंद), सुमन, इमला उर्फ तुलसी और रवि मडावी उर्फ बदरेको शामिल हैं।

डीजीपी ने जारी किए आदेश

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सूचीबद्ध सभी पुलिसकर्मियों को नियमानुसार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान किया जाएगा।

Advertisment

इनका हुआ प्रमोशन

सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर: बिपिन चंद्र खलको, इंदर सिंह बिदूरी, शुभम प्रताप सिंह तोमर, रत्नेश मीणा और नर्वदेश श्रीवास्तव

एएसआई से एसआई: मुनेंद्र सिंह

प्रधान आरक्षक से एएसआई (SAF): रुद्री चंद्र जखमोला, अनिल सिंह भदोरिया, मत्ते सिंह मरावी, उज्जवल घोरमारे, मनोज कुमार यादव, देवेंद्र धुर्वे, रविंद्र कुशवाह, हरेंद्र सिंह, प्रदीप गोसाई, विनोद कुमार मर्सकोले, उमेश कुमार पटेल और विकास कुमार राजपूत

आरक्षक से प्रधान आरक्षक (SAF): मुकेश सगर, विवेक परस्ते, राघवेंद्र सिंह गुर्जर, आशीष रजक, शिवहरि मरावी, प्रवीण धुर्वे, टीकाराम ढकालु, प्रवीण कुमार, असित यादव, राम आशीष यादव, संदीप शर्मा, लोकपाल धाकड़, कृष्णा श्रेष्ठ, जितेंद्र सिंह पटेल, वीर सिंह, शकर चंद्र सरयाम, सुनील परिवार, चंद्रकांत पांडे, सत्यम द्विवेदी, सुनील यादव, देवराज कलमे, सुरेंद्र सिंह मार्को और सुशील उइके

Advertisment

इसके अलावा रामलाल भील, उमेश चंद्र दुबे, संतोष कुमार मरावी, प्रदीप कुमार परते, राजा मालवीय, विशाल कुमार सिंह, नरेंद्र सोनबे, दीपक पवार, कन्हैया मरकाम, सुनील सिंह कुशवाह, मुलायम सिंह, वरुण देव सिंह चाहर, मुनीष कुमार द्विवेदी, नीलेश, महेंद्र सिंह, रवि कुमार यादव, छठु यादव, सलेश कुमार द्विवेदी और संजू शर्मा को भी प्रमोशन दिया जाएगा।

एक जवान का प्रमोशन लिफाफा बंद

प्रधान आरक्षक संत कुमार धुर्वे के खिलाफ बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज होने के कारण उनका पदोन्नति लिफाफा फिलहाल बंद रखा गया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल प्रॉपर्टी गाइडलाइन: राजधानी में 3 हजार से ज्यादा लोकेशन पर रजिस्ट्री रेट में AI से एनालिसिस, अयोध्या बायपास के आसपास नहीं बढ़ेंगी कीमतें

Advertisment

नक्सल विरोधी अभियान में दिलाई सफलता

पुलिस मुख्यालय का कहना है कि इन जवानों की बहादुरी और प्रभावी कार्रवाई से बालाघाट और आसपास के इलाकों में नक्सल नेटवर्क को निर्णायक रूप से कमजोर किया गया है। यह कदम नक्सल विरोधी अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   MP कैबिनेट के फैसले: ग्वालियर- उज्जैन व्यापार मेले में नई गाड़ियों पर 50% छूट, शिक्षकों-सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान मंजूर

MP Police Promotion
Advertisment
चैनल से जुड़ें