Advertisment

MP कांग्रेस को हाईकमान के सख्त निर्देश: सड़कों पर उतरें, जनता के मुद्दों पर चुप न रहे पार्टी, संगठन सृजन पर जोर

दिल्ली में हुई एआईसीसी की बैठक में एमपी कांग्रेस नेतृत्व को संगठन में कसावट लाने और जिला कार्यकारिणी के गठन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी अब आक्रामक रणनीति के साथ सरकार को घेरेगी।

author-image
Vikram Jain
mp congress delhi meeting jitu patwari umang singhar organization strategy politics news zvj

MP Congress Delhi Meeting 2026: मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक बार फिर से सक्रिय और आक्रामक बनाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत दिग्गज पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक पुरजोर तरीके से उठाएं। हालिया राजनीतिक झटकों से उबरने के लिए पार्टी अब 'संगठन सृजन' अभियान के तहत जिला और बूथ स्तर पर नई समितियों के गठन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। आलाकमान ने नेताओं को सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने और सक्रिय संगठन बनाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

दिल्ली में एमपी कांग्रेस की समीक्षा बैठक

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन की समीक्षा के लिए दिल्ली में मैराथन बैठकों का दौर शुरू किया है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पार्टी की कार्यप्रणाली में कसावट लाना और संगठन को सक्रिय करना है। आलाकमान ने स्पष्ट किया है कि अब केवल बातों से काम नहीं चलेगा, बल्कि धरातल पर आक्रामकता के साथ सरकार की घेराबंदी करनी होगी। जीतू पटवारी और उनकी टीम को आक्रामकता के साथ सरकार को घेरने के निर्देश मिले हैं। 

जिला कार्यकारिणी गठन में तेजी लाने के निर्देश

बैठक के दौरान सभी जिलाध्यक्षों के कामकाज की विस्तृत रिपोर्ट ली गई। संगठन सृजन के तहत नियुक्त किए गए जिलाध्यक्षों के कार्यों की यह पहली बड़ी समीक्षा है। पार्टी नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि जो जिलाध्यक्ष सक्रिय नहीं हैं या कार्यकारिणी गठन में देरी कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। आलाकमान ने जल्द से जल्द जिला कार्यकारिणी की सूची फाइनल करने का अल्टीमेटम दिया है।

कल फिर एक और बड़ी बैठक

इस सिलसिले में कल, 28 जनवरी को एक और बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। दिल्ली के दिग्गज नेता एमपी कांग्रेस की टीम को 'जीत के टिप्स' देंगे और बताएंगे कि किस तरह ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है।

Advertisment

mp congress delhi meeting, mp politics, MP Congress, MP News, Jitu Patwari Delhi Visit, Umang Singhar, AICC, Congress Organizational Changes, MP Political Strategy, Congress District President Report, Congress Protest Plan, Madhya Pradesh Opposition Role

MP news mp politics mp congress mp congress delhi meeting
Advertisment
चैनल से जुड़ें