Advertisment

MP कैडर IPS अभिषेक तिवारी का इस्तीफा: डेपुटेशन पर दिल्ली में पोस्टेड, 2024 में सागर में 4 बच्चों की दीवार गिरने से मौत के बाद हटाए गए थे

मध्यप्रदेश कैडर के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा (VRS) दे दिया है। वर्तमान में दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर तैनात तिवारी रतलाम, बालाघाट और सागर में एसपी रह चुके हैं।

author-image
Vikram Jain
mp cadre ips abhishek tiwari resigns vrs application details hindi news zvj

IPS Abhishek Tiwari Resignation: मध्यप्रदेश कैडर के अनुभवी और कई जिलों में कप्तान की भूमिका निभा चुके आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर प्रशासनिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। साल 2013 बैच के अधिकारी तिवारी पिछले दो वर्षों से दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। सागर में दीवार गिरने से हुई 9 बच्चों की मौत के बाद उन्हें पद से हटाया गया था, जिसके बाद वे दिल्ली चले गए थे। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया है, जिसे लेकर पुलिस विभाग में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उनके इस्तीफे की प्रक्रिया अब केंद्र और राज्य सरकार के अधीन है।

Advertisment

mp cadre ips abhishek tiwari resigns vrs

IPS अभिषेक तिवारी का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अभिषेक तिवारी ने अपनी सेवाओं से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी राज्य और केंद्र सरकार दोनों को औपचारिक रूप से भेज दी है। अभिषेक तिवारी वर्तमान में दिल्ली में नेशनल टेक्नोलॉजी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) में पदस्थ हैं, जो सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के अंतर्गत आता है।

अभिषेक तिवारी मध्यप्रदेश के उन अधिकारियों में गिने जाते हैं जिन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वे प्रदेश के रतलाम, बालाघाट और सागर जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके इस्तीफे के पीछे 'निजी कारणों' का जिक्र किया गया है, हालांकि विभाग के सूत्रों का कहना है कि वे भविष्य में किसी नए क्षेत्र या बड़े प्रोजेक्ट में कार्य कर सकते हैं।

दो बार मिल चुका है राष्ट्रपति पदक

अभिषेक तिवारी का पुलिस करियर उपलब्धियों से भरा रहा है। मध्यप्रदेश में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें दो बार प्रेसिडेंट मेडल (राष्ट्रपति पदक) से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने भी कई मौकों पर विशेष अभियानों में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया है।

Advertisment

क्या होगी इस्तीफे की प्रक्रिया?

आईपीएस अधिकारी का इस्तीफा मंजूर होना एक जटिल प्रक्रिया है। चूंकि अभिषेक तिवारी अखिल भारतीय सेवा (AIS) के अधिकारी हैं, इसलिए उनके इस्तीफे पर अंतिम मुहर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) लगाएगा। इससे पहले मध्यप्रदेश गृह विभाग उनकी विभागीय जांच और विजिलेंस क्लीयरेंस की रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजेगा। सभी स्तरों पर स्वीकृति मिलने के बाद ही उनका इस्तीफा प्रभावी माना जाएगा।

सागर में हादसे के बाद हटाए गए थे तिवारी

अभिषेक तिवारी के कार्यकाल के दौरान सागर में एक हृदयविदारक हादसा हुआ था, जब भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से 9 मासूम बच्चों की असामयिक मृत्यु हो गई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया और तत्कालीन एसपी अभिषेक तिवारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया था। इसी घटनाक्रम के बाद वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए थे।

शानदार करियर और बड़े पुरस्कार

  • परिचय: सिवनी में जन्मे अभिषेक तिवारी 2013 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
  • शिक्षा: जबलपुर से इंजीनियरिंग और IIM इंदौर से फाइनेंस में पीजीडीएम की डिग्री हासिल की।
  • कॉर्पोरेट से खाकी तक: यूपीएससी क्रैक करने से पहले मुंबई में एस्सार कंपनी में बतौर डिप्टी मैनेजर सेवाएं दीं। उनके पिता भी पुलिस सेवा में एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
  • उपलब्धि: 23 दिसंबर 2013 को सेवा जॉइन की और अपने साहसिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित हुए।
Advertisment

मूलतः सिवनी (मप्र) के रहने वाले अभिषेक तिवारी ने इंजीनियरिंग और IIM इंदौर से पीजीडीएम करने के बाद कॉर्पोरेट जगत को छोड़ खाकी को चुना। 2013 बैच के इस आईपीएस अधिकारी के पिता भी पुलिस विभाग में एसडीओ रहे हैं। मुंबई में डिप्टी मैनेजर की नौकरी कर चुके तिवारी ने 2012 में यूपीएससी पास की और अपनी विशिष्ट कार्यशैली के कारण राष्ट्रपति वीरता पदक जैसा बड़ा सम्मान भी हासिल किया। इसके अलावा मध्यप्रदेश में कई बार विशेष कार्यों के लिए राज्य सरकार सम्मानित भी कर चुकी है।

IPS Abhishek Tiwari, MP News, MP Police News, ips abhishek tiwari resign ips abhishek tiwari resign, ips abhishek tiwari vrs, MP cadre IPS Abhishek Tiwari vrs, MP cadre IPS Abhishek Tiwari resign hindi news, MP police National Security Agency NTRO | VRS for IPS Officers

MP news mp police MP Police News IPS Abhishek Tiwari ips abhishek tiwari resign ips abhishek tiwari vrs MP cadre IPS Abhishek Tiwari vrs IPS Abhishek Tiwari resign hindi news National Security Agency NTRO VRS for IPS Officers
Advertisment
चैनल से जुड़ें