MP कैबिनेट के फैसले: ग्वालियर- उज्जैन व्यापार मेले में नई गाड़ियों पर 50% छूट, शिक्षकों-सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान मंजूर

मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 13 जनवरी को मंत्रालय में हुई। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी।

MP Cabinet Decisions (2)

MP Cabinet Decisions: मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 13 जनवरी को मंत्रालय में हुई। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी।

कैबिनेट में परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर ग्वालियर व्यापार मेला 2026 और उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2026 में नई गाड़ियां खरीदने पर परिवहन टैक्स में 50 प्रतिशत छूट दिए जाने पर चर्चा हुई और बाद में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

कैबिनेट ब्रिफिंग में डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बैठक हुए निर्णयों की जानकारी दी।

19 दिन बाद परिवहन टैक्स में छूट के प्रस्ताव को मंजूरी

ग्वालियर व्यापर मेला 25 दिसंबर से शुरू हो हुआ है। शुरुआत में ही मेले में नई गाड़ियां खरीदने पर परिवहन टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया गया था। जिस पर आज यानी 13 जनवरी की कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी दी गई है। करीब 19 दिन बाद प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है।

Cabinet 13 jan 2026
टैबलेट के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य।

टैबलेट लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री और मंत्री

मोहन सरकार की यह पहली हाईटेक कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री और मंत्री फाइलों के बजाय टैबलेट लेकर पहुंचे। सभी ने अपने प्रस्ताव टैबलेट पर देखकर ही रखे और मुख्यमंत्री ने भी टैबलेट में देखकर उन प्रस्तावों पर चर्चा की। 

यहां बता दें,  6 जनवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर प्रदेश में ई-कैबिनेट की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंत्रियों को टैबलेट दिए गए थे और कैबिनेट के सामने ई-टैबलेट एप्लिकेशन का प्रजेंटेशन हुआ था। सीएम ने बताया कि यह पहल प्रदेश में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है। इससे पेपरलेस कार्य प्रक्रिया अपनाने, समय की बचत और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति

राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील की मोहनपुरा विस्तारिकरण सिंचाई परियोजना 396.21 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। खटनार तहसील के 26 गांवों की 11 हजार 40 हेक्टयर में सिंचाई होगी। इससे 10 हजार से ज्यादा गांवों के किसान लाभांवित होंगे। इसी प्रकार रायसेन जिले की सुल्तानपुर सिंचाई परियोजना के लिए 115.99 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति हुई। 20 गांवों के 5700 हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। रायसेन जिले की बरेली तहसील की बारना उद्ववहन सिंचाई योजना 386.22 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

Cm mohan Yadav mp
सीएम डॉ. मोहन यादव टैबलेट लेकर पहुंचे कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे।

स्पेस टेक नीति पर कैबिनेट की मुहर

स्पेस टेक नीति 2026 के जरिए राज्य सरकार का उद्देश्य स्पेस टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट डेटा, ड्रोन, जियो-स्पेशियल एप्लीकेशन और स्टार्टअप्स को बढ़ावा और प्रोत्साहन देना है। इससे रिसर्च, इनोवेशन और निजी निवेश को आकर्षित करने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

सोलर एनर्जी के इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

कैबिनेट बैठक में जिन तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन प्रोजेक्ट्स के द्वारा राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को स्थायित्व देने और पीक डिमांड के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। ये प्रोजेक्ट इस प्रकार हैं।

  • सोलर सह 4 घंटे की 300 मेगावाट विद्युत प्रदाय स्टोरेज परियोजना

  • सोलर सह 6 घंटे की 300 मेगावाट विद्युत प्रदाय स्टोरेज परियोजना

  • 24 घंटे 200 मेगावाट सोलर सह स्टोरेज परियोजना

शिक्षकों को बड़ी राहत

शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतन मान योजना लागू करने की मंजूरी दी गई। इसमें सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक तथा नए शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षक शामिल होंगे। इस पर 322.34 करोड़ का अनुमानित व्यय आएगा। यह शिक्षकों के लिए राहतभरा निर्णय है।

200 और नये सांदीपनि विद्यालय खुलेंगे

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर सांदीपनि विद्यालय योजना के दूसरे चरण के लिए 200 नए सांदीपनी विद्यालय शुरू करने को मंजूरी। इसमें करीब 3660 करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रथम चरण में 275 विद्यालयों की स्वीकृति मिली थी। हर स्कूल की स्थापना पर 17-18 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

ये भी पढे़ें:  देवास में सोनम रघुवंशी जैसा कांड: बीमा क्लेम पाने के लिए प्रेमी के साथ रची खौफनाक साजिश, जानें कैसे हुआ मर्डर का खुलासा

कैबिनेट के अन्य फैसले...

  • आबकारी निति के निर्धारण के लिए मंत्रि परिषद समिति के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई।

  •  एएसआई रामचरण गौतम के निधन पर उनके परिजनों को एक करोड़ देने की श्रद्धानिधि देने की स्वीकृति हुई। इस राशि के 10 लाख पहले ही परिजनों को दिए जा चुके हैं। यानी 90 लाख रुपए और दिए जाएंगे। इनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी।

  • सिंहस्थ- 2028 को देखते हुए उज्जैन संभाग की जल आवर्धन योजना रुपए 1133.67 करोड़ को मंजूर किया गया।

ये भी पढ़ें: भोपाल प्रॉपर्टी गाइडलाइन: राजधानी में 3 हजार से ज्यादा लोकेशन पर रजिस्ट्री रेट में AI से एनालिसिस, अयोध्या बायपास के आसपास नहीं बढ़ेंगी कीमतें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article