Advertisment

भोपाल में शिक्षकों ने भरी हुंकार: ई-अटेंडेंस के विरोध में सड़कों पर उतरे प्रदेशभर के हजारों टीचर्स, वरिष्ठता की भी मांग तेज

राजधानी भोपाल में प्रदेशभर के सरकारी शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस और वरिष्ठता की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। अंबेडकर पार्क में जुटे शिक्षकों ने सरकार की नीतियों को शिक्षा विरोधी बताया।

author-image
Vikram Jain
Breaking News

Bhopal Teacher Protest: मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हजारों शिक्षकों ने अंबेडकर पार्क में धरना देकर शक्ति प्रदर्शन किया। इनका मुख्य विरोध ऑनलाइन उपस्थिति (ई-अटेंडेंस) प्रणाली और लंबे समय से लंबित वरिष्ठता की मांग को लेकर है। शिक्षकों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षकों का आरोप है कि ऐप आधारित हाजिरी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वरिष्ठता बहाली और पदोन्नति को लेकर भी शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी।

Advertisment

ई-अटेंडेंस से पढ़ाई प्रभावित होने का आरोप

प्रदर्शनकारी शिक्षकों का सबसे बड़ा विरोध ऑनलाइन उपस्थिति (ई-अटेंडेंस) प्रणाली को लेकर है। शिक्षकों का तर्क है कि डिजिटल हाजिरी की प्रक्रिया जटिल होने के कारण शैक्षणिक कार्य बाधित हो रहा है। शिक्षकों ने कहा, "दिन का पहला और आखिरी पीरियड सिर्फ ई-अटेंडेंस की औपचारिकताएं पूरी करने में ही निकल जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।"

वरिष्ठता और अन्य प्रमुख मांगें

ई-अटेंडेंस के अलावा, शिक्षक अपनी 'वरिष्ठता' (Seniority) बहाली की मांग को लेकर भी अड़े हुए हैं। उनकी मांग है कि सेवा अवधि के आधार पर उन्हें पदोन्नति और अन्य लाभ दिए जाएं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लंबे समय से इन मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।

प्रदेश अध्यक्ष का बयान

शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, "हम शिक्षा व्यवस्था को सुधारना चाहते हैं, लेकिन सरकार ऐसी नीतियां थोप रही है जो व्यावहारिक नहीं हैं। ई-अटेंडेंस के तकनीकी झमेलों में शिक्षक उलझा रहता है, जिससे शिक्षण की गुणवत्ता गिर रही है। इसके साथ ही वरिष्ठता की मांग हमारा अधिकार है। जब तक सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती, हम सड़कों पर डटे रहेंगे।"

Advertisment

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शिक्षकों के इस बड़े जमावड़े को देखते हुए अंबेडकर पार्क और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में शिक्षकों के पहुंचने के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।

bhopal teachers protest, MP School Teachers E-Attendance | Teachers E-Attendance System teachers e- attendance, bhopal news, MP Teacher News, E-Attendance Protest, Seniority Demand MP Teachers, Bhopal Ambedkar Park Teachers Protest, MP Government, MP News, Jagdish Yadav Teacher Union MP

bhopal news MP Teacher news MP School Teachers E-Attendance Teachers E-Attendance System bhopal teachers protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें