भोपाल में शिफ्टिंग टली: मानस भवन के पीछे की बस्ती के 27 परिवारों को शिफ्ट करने की कार्यवाही स्थगित, कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन

भोपाल में मानस भवन के पीछे की बस्ती की शिफ्टिंग टल गई है। कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद शिफ्टिंग टाल दी गई है। SDM ने पुलिस बल की कमी बताई है।

Manas Bhawan Bhopal Basti Shifting postponed 27 family update hindi news

Manas Bhawan Bhopal Basti Shifting postponed: भोपाल में मानस भवन के पीछे की बस्ती की शिफ्टिंग टल गई है। बस्ती के 27 परिवारों को मालीखेड़ी में शिफ्ट किया जाना था। कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई। SDM ने पुलिस बल की कमी बताई।

SDM बोले-पर्याप्त पुलिस बल नहीं

SDM दीपक पांडे ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्यवाही स्थगित की है। ये जल्द ही की जाएगी।

25 दिसंबर को जारी किए गए थे बेदखली के आदेश

मानस भवन के पीछे की बस्ती में रहने वाले 27 परिवारों को 25 दिसंबर को SDM ने बेदखली के आदेश जारी किए थे। 29 दिसंबर, सोमवार को SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

बस्ती में पहुंचे थे PCC चीफ जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार को मानस भवन के पीछे बस्ती में पहुंचे थे। उन्होंने रहवासियों से बातचीत की। PCC चीफ जीतू पटवारी ने साफ कहा था कि कलेक्टर को बता देना, अगर एक ईंट भी हटाई गई तो मैं खुद यहां खड़ा मिलूंगा। पूरी कांग्रेस पार्टी आपके सामने होगी। 40 किलोमीटर दूर घर देकर समस्या हल नहीं होती।

manas bhawan basti jitu patwari
बस्ती में PCC चीफ जीतू पटवारी

PCC चीफ जीतू बोले-मुझे गिरफ्तार करना पड़ेगा

PCC चीफ जीतू पटवारी ने बस्ती से ही MP के मुख्य सचिव को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू ने SDM और ADM से सख्त लहजे में कहा कि अगर 40 किलोमीटर दूर घर दोगे तो ये लोग काम कैसे करेंगे। बच्चों के पेपर चल रहे हैं। लोग बीमार हैं। बिना संतुष्ट किए एक भी ईंट हिली तो मुझे गिरफ्तार करना पड़ेगा, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:MP हायर एजुकेशन में बदलाव: नए सत्र से कॉलेज छात्रों की ई-अटेंडेंस, पढ़ेंगे भारतीय ज्ञान परंपरा, अतिथि विद्वान सेवा में बने रहेंगे

बस्ती अचानक उजाड़ना सरासर गलत

PCC चीफ जीतू पटवारी ने दावा किया कि मानस भवन के पीछे रहने वाले आदिवासी परिवार आजादी के बाद से यहां बसे हुए हैं। पीढ़ियों से यहां रह रहे लोगों का घर अचानक उजाड़ना सरासर गलत है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एक खास संस्था को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों के मकान तोड़ने की तैयारी की जा रही है।

manas bhawan basti shifting hindi news
शिफ्टिंग का विरोध करते बस्ती के रहवासी

3 जगहों पर होनी है शिफ्टिंग

मानस भवन के पीछे रह रहे 27 परिवारों को भौंरी, कलखेड़ा, और मालीखेड़ी में बने आवासों में शिफ्ट किया जाएगा। लोगों को निशुल्क आवास दिए जाएंगे। आवास की राशि 2 लाख प्रति परिवार मानस भवन प्रबंधन उठाएगा। मालीखेड़ी को लेकर नगर निगम में राशि जमा करा दी गई है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:MP सरकारी कैलेंडर 2026 के रेट जारी: जानें डायरी, कैलेंडर और नोटबुक कितने रुपये में मिलेंगे और कहां से खरीदें

70 साल पुरानी बस्ती

मानस भवन के पीछे की बस्ती करीब 70 साल पुरानी है। यहां 27 से ज्यादा आदिवासी और कुछ गैर-आदिवासी परिवार रहते हैं। प्रशासन ने 25 दिसंबर को दिए बेदखली नोटिस में कहा था कि 7 दिन में जगह खाली करें। 27 परिवारों के 200 से ज्यादा लोग 25 दिसंबर से ही बेदखली का विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article